Heeramandi से भी दमदार हैं ये 4 फिल्में! पहली वाली ने तो दर्शकों को कर दिया था चकाचौंध, गाना भी एक से बढ़कर एक
Movies Like Heeramandi on OTT: साल 2024 में रिलीज हुई Heeramandi को लोगों ने खूब प्यार दिया. Netflix पर संजय लीला भंसाली की इस वेब-सीरीज ने तो धमाल मचा दिया. इस वेब-सीरीज की कहानी आजादी से पहले की है. इसमें लाहौर में स्थित हीरामंडी को दिखाया गया है. Heeramandi में संजय लीला भंसाली ने तवायफों की कहानी दिखाई है.
Surveyइसके भव्य सेट को देखकर ही कोई इस सीरीज का दीवाना बन जाएगा. लेकिन, इसकी कहानी आपको अपना कायल बना लेगी. इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं. इसमें मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टार्स ने परफॉर्म किया है. अगर आपको Heeramandi पसंद आई है तो आपको उससे मिलती-जुलती 4 और मूवी के बारे में बता रहे हैं जिसको देखकर आपके मुंह से भी वाह निकलेगा.
Devdas
Devdas इस कड़ी में सबसे सफल फिल्म कही जा सकती है. इस फिल्म को आप JioHotstar के अलावा Prime Video पर देख सकते हैं. इसमें लीड रोल में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या बाय बच्चन हैं. संजय लीला भंसाली ने ही इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. IMDb पर इस फिल्म को 7.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है.
Begum Jaan
साल 2017 में आई इस एक्शन ड्रामा फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं. इसको IMDb पर 5.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसमें लीड रोल में विद्या बालन हैं. इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर और आशीष विद्यार्थी ने भी इसमें जबरदस्त एक्टिंग की है. इसमें विद्या बालन वेश्यालय की मुखिया बनी है. इस फिल्म में अपना कोठा बचाने के लिए कोठे में रहने वाली महिलाएं अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं.
Gangubai Kathiawadi
आलिया भट्ट की चर्चित Gangubai Kathiawadi भी इस लिस्ट में शामिल है. Gangubai Kathiawadi को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म को IMDb 7.8 रेटिंग मिली है. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक संपन्न परिवार की लड़की के लिए कोठे पर बैठना मजूबरी बन गई. लेकिन, वह कोठे पर धमक के साथ कैसे राज करने लगती है. इसको देखने का प्लान तो आज ही बना लें.
Kalank
आलिया भट्ट में इस फिल्म में लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आजादी से पहले एक संयुक्त परिवार की कहानी दिखाई गई है. इसमें त्रिकोणीय प्रेम को भी दिखाया गया है. फिल्म में बदले और प्यार की कहानी दिखाई गई है. इसके गाने को भी आप लगातार गुनगुना सकते हैं. इसमें त्रिकोणीय प्यार के अलावा हिंदू-मुस्लिम विवाद को भी दिखाया गया है. इस फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile