सुनहरी डील में मिल रहा Vivo T3 Pro मोबाइल फोन, 5500mAh की पॉवरहाउस बैटरी वाला फोन फिर नहीं मिलेगा सस्ता
ग्राहक बैंक ऑफर्स की मदद से इस डिवाइस पर 4500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
विवो T3 प्रो एक बड़े 6.77-इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस आता है और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
अगर आप बढ़िया डिजाइन, शानदार कैमरा और डीसेंट परफॉर्मेंस वाला एक पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपकी जेब पर भी भारी न पड़े, तो आपको फ्लिपकार्ट पर अभी चल रही Vivo T3 Pro की प्राइस कट डील को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। यहाँ ग्राहक बैंक ऑफर्स की मदद से इस डिवाइस पर 4500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 21,500 रुपए के अंदर आ जाएगी। अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ यह डिवाइस Vivo T2 Pro का उत्तराधिकारी है और अब भी अपने सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन है। आइए देखते हैं कि विवो T3 प्रो को सबसे सस्ते में कैसे खरीदा जा सकता है।
Surveyऐसे सस्ते में खरीदें Vivo T3 Pro
विवो टी3 प्रो की कीमत इस समय 8GB + 128GB वैरएंट के लिए 22,999 रुपए लिस्टेड है, जो इसकी असली कीमत पर सीधे 2000 रुपए की छूट है। ग्राहक किसी भी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए इस फोन की खरीदारी करने पर 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं जिससे इसकी कीमत घटकर 21,500 रुपए हो जाएगी। ग्राहक इसे सैंडस्टोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।
अगर आप इसकी कीमत को और भी कम करना चाहते हैं, तो आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते हैं और उसकी कंपनी, वैरिएंट, मॉडल, और वर्किंग कंडीशन के आधार पर 14,500 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहकों को कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन 1299 रुपए में और स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन ऐड-ऑन 899 रुपए में मिल सकता है। इसके अलावा यहाँ नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं जो 6 महीनों के लिए 3,834 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं।
विवो T3 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
विवो T3 प्रो एक बड़े 6.77-इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस आता है। इसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिवाइस Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर काम करता है और इसमें 2 और OS अपग्रेड्स मिलेंगे।
कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन एक 50MP प्राइमरी शूटर और एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर ऑफर करता है। इस डिवाइस में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: 4 मार्च को लॉन्च हो रहे Nothing Phone 3 और Phone 3a? देखें कीमत, डिजाइन, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile