भारत में जल्द आ सकती है Nothing Phone (3a) Series, दिए जा सकते हैं तगड़े कैमरे, जानें संभावित कीमत

भारत में जल्द आ सकती है Nothing Phone (3a) Series, दिए जा सकते हैं तगड़े कैमरे, जानें संभावित कीमत

Nothing ने पिछले साल Nothing Phone (2a) के साथ 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में एंट्री की थी. कंपनी ने इस फोन के साथ स्टैंडआउट ग्लिफ डिजाइन, ट्रांसपेरेंट और प्रीमियम बिल्ड के साथ Nothing OS को आम लोगों तक पहुंचाया था. अब लगभग एक साल बाद कंपनी इसके अगले वर्जन को ला सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Plus को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नई सीरीज के फोन के साथ Snapdragon प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा कैमरा के नए सेट भी दिए जाएंगे. यहां पर आपको Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

हाल ही में कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई के भेजे गए एक मेल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें खुलासा किया गया है कि नया फोन इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है. यह फोन Nothing Phone (3) से काफी अलग होगा. इसके बारे में भी ईमेल में जोर देकर कहा गया है.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

अभी Nothing ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने कन्फर्म किया कि Nothing का अगला प्रोडक्ट अप्रैल 2025 में लॉन्च होगा. हालांकि, वीडियो में यह साफ नहीं है कि Nothing Phone (3a) होगा या नहीं. लेकिन माना जा रहा है वीडियो में Nothing Phone (3a) को लेकर ही बातचीत की जा रही है.

Nothing Phone (3a) सीरीज की संभावित कीमत

आपको बता दें कि Nothing Phone (2a) पिछले साल मार्च में भारत में 23,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. माना जा रहा है कि Nothing Phone (3a) की कीमत भी इसके आसपास हो सकती है. Nothing Phone (3a) Plus की कीमत को लेकर संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 27,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये के बीच हो सकती है.

Nothing Phone (3a) सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Nothing के ऑफिशियल X हैंडल की ओर से हाल ही में पोकेमोन आर्कनिन की एक तस्वीर पोस्ट की गई है. जो एक नए प्रोडक्ट लॉन्च की ओर इशारा देती है. हालांकि, टीजर से यह साफ नहीं है कि Nothing Phone 3a या Nothing Phone 3a Plus आने वाला है.

रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone (3a) सीरीज में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस प्रोसेसर का ही इस्तेमाल भारत में हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro+ और Realme 14 Pro+ में किया गया है.

Nothing Phone (3a) में टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. जबकि इसके प्लस वैरिएंट में पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है. इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस वाले 50MP डुअल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. UL Demko नाम की एक लिस्टिंग के अनुसार, Nothing Phone (3a) में 4,290mAh की बैटरी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo