WhatsApp Video Call करने में आ रही है दिक्कत? बस बदलनी होगी ये सेटिंग, 1 मिनट में सारी परेशानी दूर

WhatsApp Video Call करने में आ रही है दिक्कत? बस बदलनी होगी ये सेटिंग, 1 मिनट में सारी परेशानी दूर

अब इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए लोग WhatsApp का काफी इस्तेमाल करते हैं. केवल मैसेजिंग ही नहीं इसका इस्तेमाल वीडियो कॉल के भी किया जाता है. अगर आपके WhatsApp में जरूरी परमिशन और फोन में इंटरनेट कनेक्शन है तो आप आसानी से किसी को भी वीडियो या वॉयस कॉल कर सकते हैं. हालांकि, कई यूजर्स को WhatsApp वीडियो कॉल रिसीव करने में दिक्कत भी आती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आप इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं. यह दिक्कत ज्यादातर नए WhatsApp यूजर्स को होती है. ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि जब आप नए फोन में पहली बार WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो इसको कुछ जरूरी परमिशन की जरूरत होती है लेकिन कई बार ये परमिशन नहीं मिल पाती हैं.

मैनुअली कर सकते हैं सेटिंग एनेबल

ऐसे में आप इन परमिशन को देकर WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल को बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं. यानी कुछ जरूरी परमिशन के बिना WhatsApp के सभी फीचर्स काम नहीं करते हैं. आप मैनुअली इन परमिशन को एनेबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर तरीका बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

ऐसे करें सेटिंग एडजस्ट

आप अपने मोबाइल में आसानी से इन सेटिंग को एडजस्ट करके वीडियो-वॉयस कॉल ना आने की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में WhatsApp के आइकन पर टैप करके होल्ड करना होगा. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको इसमें से ‘App Info’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

‘App Info’ में आपको कई सेटिंग के ऑप्शन दिखेंगे. यहां पर आपको परमिशन के ऑप्शन पर टैप करना होगा. फिर आपको कॉल लॉग, कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन और दूसरे ऑप्शन मिलेंगे. आपको सिर्फ दो सेटिंग्स बदलने की जरूरत है. आपको कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद उपलब्ध ऑप्शन में कैमरा ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपको “ऐप का इस्तेमाल करते समय ही अनुमति दें” के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इससे वॉट्सऐप आपके कैमरा का एक्सेस कर पाएगा. इसके बाद आपको माइक्रोफोन का भी एक्सेस देना होगा.

इसके लिए वापस परमिशन पेज पर जाकर माइक्रोफोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और इसे भी “ऐप का इस्तेमाल करते समय ही अनुमति दें” की परमिशन दें. इन दोनों सेटिंग को एजजस्ट करने के बाद आप बिना किसी दिक्कत के WhatsApp पर वीडियो और वॉयस कॉल कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo