LAUNCH! भारत में तहलका मचाने आया Xiaomi का ये 8840mAh बैटरी वाला महाबली टैबलेट, पहली सेल में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

शाओमी ने भारतीय यूजर्स के लिए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है

नया Xiaomi Pad 6 एक 11-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है

शाओमी के इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए रखी गई है

LAUNCH! भारत में तहलका मचाने आया Xiaomi का ये 8840mAh बैटरी वाला महाबली टैबलेट, पहली सेल में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपने भारतीय यूजर्स के लिए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Xiaomi Pad 5 के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है और इसमें ढेर सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और बड़े सुधार किए गए हैं। आइए जान लेते हैं नए शाओमी टैबलेट के कुछ खास स्पेक्स और कीमत के बारे में… 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

1. Display

नया Xiaomi Pad 6 एक 11-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो 2880 x 1800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। टैबलेट में HDR 10, डॉल्बी विजन सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Phone: इन खूबसूरत रंगों में उतारा जाएगा OnePlus का ये तगड़ा 5G फोन, 64MP कैमरा दिलों पर करेगा राज

2. Performance 

Pad 6 स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलती है। डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित स्किन पर काम करता है। 

Xiaomi Pad 6

3. Battery 

टैबलेट 8840mAh की बड़ी बैटरी पर चलता है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

4. Camera 

अब बात करें ऑप्टिक्स की तो डिवाइस में 13MP सिंगल रियर कैमरा और सेल्फी-वीडियो कॉल्स के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। 

5. Connectivity 

कनेक्टिविटी के मामले में Xiaomi Pad 6 में Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp Update! बहुत जल्द देखने को मिलेगा WhatsApp का नया लुक, दिलचस्प डिजाइन के साथ यूजर्स उठाएंगे नए अनुभव का मज़ा

Price, Availability

शाओमी के इस टैबलेट के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है जबकि 8GB रैम वेरिएंट 28,999 रुपए में आता है। आप इसे 21 जून से Amazon, Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप इस डिवाइस पर 3000 रुपए की छूट पा सकते हैं।

Xiaomi Pad 6 को कीबोर्ड के साथ भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर यह शाओमी स्मार्ट पेन के साथ भी आया है जिसकी कीमत 5,999 रुपए है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo