HIGHLIGHTS
OnePlus 10R मिलेगा सेल में काफी सस्ता
OnePlus 10R की कीमत 29,999 रुपये होगी
OnePlus 10R एक डीसन्ट 5G फोन है
अमेज़न की Great Summer sale 4 मई को शुरू होने वाली है और इस दौरान OnePlus 10R पर बढ़िया डिस्काउंट पहस किया जाएगा। सेल पेज के मुताबिक, OnePlus 10R की कीमत 29,999 रुपये होगी जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल होंगे। इस समय स्मार्टफोन को 31,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। यानि सेल में डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
SurveyAmazon Prime मेम्बर्स के लिए यह सेल आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी और कल दोपहर 12 बजे से आम लोगों के लिए शुरू होगी।
OnePlus 10R एक डीसन्ट 5G फोन है। डिवाइस को 80W फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा।
OnePlus 10R एक बढ़िया 5G फोन है और फास्ट डे-टू-डे परफॉरमेंस ऑफर करता है। यूजर्स को स्मूद गेमप्ले मिलने वाला है। यह 5जी कंपेटिबल फोन है इसलिए निर्माता को अलग से अपडेट भेजने की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है अगर आपके स्हर में 5G नेटवर्क है तो आप तुरंत ही 5G का आनंद उठा सकेंगे।