नोट कर लें तारीख! भारत का सबसे सस्ता ‘मेड इन इंडिया’ 5G स्मार्टफोन इस दिन आएगा सेल पर, देखें कीमत
LAVA ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए Blaze 5G स्मार्टफोन पेश किया था, यह कम कीमत में आने वाला 5G Smartphone है।
लॉन्च के कुछ दिन बाद ही, ब्रांड ने आखिरकार देश में स्मार्टफोन की उपलब्धता का खुलासा कर दिया है।
ब्रांड के आधिकारिक हैंडल के एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, Lava Blaze 5G भारतीय बाजार में 15 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
LAVA ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए Blaze 5G स्मार्टफोन पेश किया था, यह कम कीमत में आने वाला 5G Smartphone है। लॉन्च के कुछ दिन बाद ही, ब्रांड ने आखिरकार देश में स्मार्टफोन की उपलब्धता का खुलासा कर दिया है। ब्रांड के आधिकारिक हैंडल के एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, Lava Blaze 5G भारतीय बाजार में 15 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Lava Blaze 5G की कीमत 4GB + 128GB वैरिएंट में 10,999 रुपये है। यह शुरुआती ऑफर के तौर पर 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन 15 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे अमेज़न पर उपलब्ध होगा। यहाँ आप कंपनी के उस ट्वीट को देख सकते हैं।
SurveyBlaze 5G Sale starts 15th Nov, 12PM on Amazon.
Get notified: https://t.co/DZ9LO9zLub
Price: Rs. 10,999/-
Special launch day offer: Rs. 9,999/-MediaTek Dimensity 700 5G
4GB RAM + 3GB Virtual RAM & UFS 128GB ROM#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/xCwargKM1n— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 10, 2022
लावा ब्लेज़ 5जी के स्पेसिफिकेशन और फीचर
लावा ने पुष्टि की है कि लावा ब्लेज़ 5जी में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है, साथ ही इसमें आपको डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है। Lava Blaze 5G में MediaTek डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको Android 12 का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको 3GB तक वर्चुअल रैम के साथ 4GB रैम मिलेगी।
Enter the world of speed with Blaze 5G.
India Jeele 5G @ Rs. 9,999/-Available on Amazon.
Get Notified: https://t.co/CQXNOYcrKN#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/LoDcqX3Dv9
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 7, 2022
लावा ब्लेज़ 5जी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन पांच 5जी बैंड के अलावा 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5.1 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा लावा ब्लेज़ 5जी में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और इसमें तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। इसके अलावा, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile
