व्हाट्सऐप ने मैसेज को डिलीट करने की बढ़ाई टाइम लिमिट, जानिए डिटेल

HIGHLIGHTS

WhatsApp ने चैट मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा 68 मिनट से बढ़ाकर 2 दिन कर दी है

इस नए फीचर से किसी भी मैसेज या गलती से भेजे गए मैसेजों को डिलीट कर सकते हैं

WhatsApp ने आईफोन पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए स्टेटस रिएक्शन फंक्शनलिटी को रोल आउट करना शुरू कर दिया है

व्हाट्सऐप ने मैसेज को डिलीट करने की बढ़ाई टाइम लिमिट, जानिए डिटेल

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर पेश करता रहता हैं और बहुत सी सुविधाएं WhatsApp ने अपने यूजर्स को दी है। यह ऐसा ही एक नया फीचर है जिससे किसी भी मैसेज या गलती से भेजे गए मैसेजों को डिलीट कर सकते हैं। फिलहाल यूजर्स ऐसे मैसेज को 68 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं। मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब टाइम लिमिट को बढ़ाकर 2 दिन कर रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए नई समय सीमा की घोषणा करते हुए लिखा, ' रीथिंकिंग योर मैसेज? अब आपके पास सेंड किए गए मैसेज को अपनी चैट से हटाने के लिए 2 दिन से अधिक का समय होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन बॉक्स की एडवांस टिकट बुकिंग में कौन आगे?

WhatsApp यूजर्स के पास अपने मैसेज को डिलीट करने के लिए 2 दिन 12 घंटे का समय होगा। यूजर्स केवल अपने लिए मैसेज को हटा सकते हैं या रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि मैसेजों को सभी के लिए हटा दिया जाए। सभी के लिए मैसेजों को हटाना, किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट को भेजे गए मैसेजों को हटाने की अनुमति देता है। अपने लिए मैसेजों को हटाने के दौरान उन्हें केवल यूजर्स के डिवाइस से हटा दिया जाता है। इसका आपके रिसीवर की चैट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आपके रिसीवर अभी भी मैसेजों को उनकी चैट स्क्रीन में देखे सकते हैं।

WhatsApp पर मैसेज इस तरह डिलीट कर सकते हैं 

व्हाट्सऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जिसमें वह मैसेज है जिसे आप हटाना चाहते हैं।

आप जिस मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं उसे टैप करके रखें।

आप एक बार में कई मैसेजों को हटाने के लिए और भी मैसेजों को चुन सकते हैं।

यहां पर Delete पर टैप करें और फिर Delete for me या Delete for all चुनें।

whatsapp

व्हाट्सऐप पर मैसेज को डिलीट करने से पहले कुछ बातों को जानना जरूरी है

सभी के लिए मैसेजों को सफलतापूर्वक डिलीट करने के लिए, आप और रिसीवर व्हाट्सऐप के नए वर्जन का उपयोग कर रहे होंगे।

रिसीवर अभी भी आपके मैसेज को हटाए जाने से पहले देख सकते हैं, यदि मैसेज डिलीट सफल नहीं होता है तो।

अगर सभी के लिए मैसेज डिलीट नहीं किया जाता है, तो आपको सूचित नहीं किया जाएगा।

आईओएस के लिए व्हाट्सऐप का उपयोग करने वाले रिसीवर के पास अभी भी आपके द्वारा भेजे गए मीडिया को उनकी तस्वीरें सेव होंगी, भले ही व्हाट्सऐप चैट से मैसेज को डिलीट कर दिया गया हो।

यह भी पढ़ें: Crossbeats ने Ignite S4 Max भारतीय बाज़ार में उतारी

इस बीच, व्हाट्सऐप ने आईफोन पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए स्टेटस रिएक्शन फंक्शनलिटी को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर यूजर्स को 8 अलग-अलग इमोजी स्माइलिंग फेस विद हार्ट-आइज, फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, फेस विद ओपन माउथ, क्राइंगिंग फेस, फोल्डेड हैंड्स, क्लैपिंग हैंड्स, पार्टी पॉपर और हंड्रेड पॉइंट्स का उपयोग करके व्हाट्सएप स्टेटस पर जवाब देने की अनुमति देता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo