2019 में आये टॉप 5 नये Smartphones Features, जिनके बारे में सुनकर रह जायेंगे दंग

2019 में आये टॉप 5 नये Smartphones Features, जिनके बारे में सुनकर रह जायेंगे दंग

जैसे हम आपको स्मार्टफोंस से लेकर अन्य कई प्रोडक्ट्स के बारे में रोजाना ही बताते रहते हैं, हम आपको रोजाना किसी न किसी नए लॉन्च के बारे में बताते हैं इसके अलावा हम आपको बताते हैं कि आखिर आप किस डिवाइस को लेकर क्या लीक सामने आया है, और कौन सा डिवाइस किस दिन और कि जगह लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा हम आपको बहुत से प्रोडक्ट्स के रिव्यु भी देते हैं और आपको टॉप 10 डिवाइस आदि के बारे में भी निरंतर ही जानकारी देते रहते हैं। हालाँकि आज हमने सोचा है कि हम आपको कुछ ऐसे बताये जिसके बारे में आपने पहले सुना तो कई बार होगा लेकिन आपने कभी इस बारे में नहीं सोचा होगा कि आखिर यह तकनीकी इतनी शानदार कैसे है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो 2019 में हमें कई स्मार्टफोंस में देखने को मिले हैं। तो आइये ज्यादा देर न करते हुए आपको बताते है कि आखिर क्या हैं यह टॉप 5 स्मार्टफोन फीचर्स।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फोल्ड तकनीकी 

यह तकनीकी हमने अभी हाल ही में सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में देखी है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को अभी हाल ही में एक बड़े टेक शो के दौरान शोकेस किया था। Samsung Galaxy Fold में 4.6 इन्च HD+ Super AMOLED डिस्प्ले 840×1960 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है। फ़ोन को खोलने पर 7.3 इंच की टेबलेट आपको मिलती है जिसमें "Dynamic AMOLED display" 1536 x 2152 रेसोल्यूशन मिलता है। इसके लिए फ़ोन में आपको दो बैटरी मिलती है जो सिन गले यूनिट के तौर पर काम करतीं हैं। बैटरी की क्षमता 4380mAh है। इसके साथ ही फ़ोन 512GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही फ़ोन “7nm processor” के साथ 12GB RAM से लैस है।

इस फोल्डेबल फ़ोन के OS पर भी दोबारा काम किया गया है। फ़ोन की स्क्रीन को फोल्ड और अनफोल्ड करने पर आपको कंटेंट बखूबी बड़ी स्क्रीन में दिखाई देते है जिसके लिए App Continuity फीचर के इस्तेमाल किया गया है। Multi-Active Window feature के साथ बड़ी स्क्रीन पर आप एक साथ तीन ऐप्स आसानी से खोल  सकते हैं। डिवाइस के लिए Facebook, WhatsApp, Google Maps जैसी ऐप्स को भी को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है जिससे कि ये सभी अनफोल्ड स्क्रीन पर आसानी से फिट बैठ सकें।

ऑप्टिक्स में Samsung Galaxy Fold में 6 अलग कैमरा हैं। कवर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 10MP का है।  रियर ट्रिपल कैमरा 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, 12MP वायदे एंगेल कैमरा  AF, OIS, ड्यूल पिक्सेल और अपर्चर F1.5/F2.4 के साथ आता है। आखिरी में 2MP Telephoto Camera PDAF, OIS, F/2.4 अपर्चर के साथ 2X optical zoom के लिए दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट फेसिंग ड्यूल कैमरा 10+8 मेगापिक्सेल कॉम्बो अपर्चर f/2.2 और f/1.9 अपर्चर के साथ आता है।

फोल्ड तकनीकी वाला दूसरा फोन

Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है।

Huawei में आपको नौच नहीं मिलता है और रियर कैमरा सेल्फी कैमरा के लिए डबल हो जाता है। कैमरा की बात करें तो Huawei Mate X 40 MP wide-angle lens और एक 16 MP ultra-wide lens, और एक 8 MP telephoto lens के साथ आता है। Huawei के इस डिवाइस को फोल्ड करने पर यह 11mm चौड़ा और अनफोल्ड करने पर केवल 5.5mm चौड़ा होता है। फ़ोन में आपको 4500mAh बैटरी मिलती है जो Huawei के नए Super Charge 55Watts के साथ आती है। Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन में जहां आपको कैमरा बम्प या नौच नहीं मिलता है वहीँ इसमें एक एन्ड पर आपको बार मिलता है जहा कैमरा को जगह दी गयी है, जहाँ बाकी इलेक्टॉनिक कॉम्पोनेन्ट और एंटीना हैं। फ़ोन को अनफोल्ड किये जाने पर बेहतर ग्रिप के लिए बार को खास डिज़ाइन दी गयी है। बार में आपको साइड माउंटेड fingerprint sensor भी मिलता है जैसा कि Sony Xperia स्मार्टफोन्स में मिलता है।

ज्यादा कैमरा वाले फोंस 

इस श्रेणी में अगर हम Nokia 9 Pureview को शामिल करें तो कोई दोराय नहीं होनी चाहिए, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक अनोखा कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में 5 कैमरा लेंस दिए गए हैं। ओप्टिक्स की बात करें, तो Nokia 9 PureView का कैमरा सिस्टम Light के साथ साझेदारी कर के बनाया गया है। HMD ग्लोबल ने कैमरा सेटअप को ओप्टीमाइज़ करने के लिए Qualcomm और Google के साथ काम किया है, जिससे स्नैपड्रेगन 845 SoC की पावर और गूगल के फोटोज एप्प के साथ सही तरह यूटीलाइज़ किया जा सके। कैमरा के बैक पर,  Zeiss सर्टिफाइड पांच कैमरा दिए गए हैं। इनमें से तीन 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर्स और दो 12 मेगापिक्सल के RGB सेन्सर्स हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। 

अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वेड HD+ (1440×2960 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आता है। Nokia 9 में 6GB रैम, 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज और 3,320mAh की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लुटूथ 5.0, और NFC को शामिल किया है। Nokia PureView वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 

Nokia 9 PureView Android 9 Pie के साथ आया है और अगली-जनरेशन प्रो कैमरा यूज़र-इंटरफेस के साथ आया है जो यूज़र्स को पेंटा-कैमरा सेटअप से ली गई तसवीरों पर एफ़्फ़ेक्टिव कंट्रोल देती है।

Full-Screen वाले फोंस (नौच और बेजल्स के बिना)

इस साल हुए MWC में हमने कई दिलचस्प चीजों को देखा है, हालाँकि बाकी अन्य चीजों ने Vivo Apex कॉन्सेप्ट के जैसी प्रसिद्धि हासिल नहीं की है। इस डिवाइस पर सभी की कड़ी नजर थी। अब यह कॉन्सेप्ट फोन सभी की नज़रों में था। अब इस कॉन्सेप्ट को हकीक़त में बदलने की बाद चल रही है। 

आपको बता दें कि GSMArena की एक रिपोर्ट की मानें तो वीवो ने 12 जून को शंघाई में होने वाले एक इवेंट के दौरान पेश किया जाने वाला है, इस डिवाइस के लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया को न्योता देना भी शुरू कर दिया है। इस इनवाइट को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि जल्द ही इस डिवाइस को आखिरकार लॉन्च किया जाना तय हो चुका है।

इस डिवाइस के लॉन्च की तिथि भी वही नजर आ रही है, जो MWC में तय की गई थी। हालाँकि यह भी हो सकता है कि इस डिवाइस को किसी अन्य नाम से लॉन्च किया जाये, हालाँकि अभी आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है।

यह फ़ोन कंपनी के "हाफ-स्क्रीन" फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, लेकिन यह डिस्प्ले के एक-तिहाई से ज्यादा हिस्से पर काम करता है। यह एक थिन-बेज़ेल स्मार्टफ़ोन है। इसमें 5.99-इंच की OLED डिस्प्ले COF टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है। कंपनी ने इसमें स्क्रीन साउंड कास्टिंग टेक्नोलॉजी भी दी है।

कंपनी ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफ़ोन Vivo Apex को हाल में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया था। इस डिवाइस के किनारे काफी पतले हैं और इसमें 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। साथ ही इसमें एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

5G तकनीकी

Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है।

Huawei में आपको नौच नहीं मिलता है और रियर कैमरा सेल्फी कैमरा के लिए डबल हो जाता है। कैमरा की बात करें तो Huawei Mate X 40 MP wide-angle lens और एक 16 MP ultra-wide lens, और एक 8 MP telephoto lens के साथ आता है। Huawei के इस डिवाइस को फोल्ड करने पर यह 11mm चौड़ा और अनफोल्ड करने पर केवल 5.5mm चौड़ा होता है। फ़ोन में आपको 4500mAh बैटरी मिलती है जो Huawei के नए Super Charge 55Watts के साथ आती है। Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन में जहां आपको कैमरा बम्प या नौच नहीं मिलता है वहीँ इसमें एक एन्ड पर आपको बार मिलता है जहा कैमरा को जगह दी गयी है, जहाँ बाकी इलेक्टॉनिक कॉम्पोनेन्ट और एंटीना हैं। फ़ोन को अनफोल्ड किये जाने पर बेहतर ग्रिप के लिए बार को खास डिज़ाइन दी गयी है। बार में आपको साइड माउंटेड fingerprint sensor भी मिलता है जैसा कि Sony Xperia स्मार्टफोन्स में मिलता है।

पॉप-अप कैमरा 

इस श्रेणी में कई स्मार्टफोंस आते हैं, जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे।

OnePlus 7 Pro: OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा वनप्लस 7 प्रो में इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है। यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है। बात करें OnePlus 7 Pro की तो इस फोन में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा डिवाइस के टॉप से उठता है। इसलिए डिवाइस में किसी नौच की ज़रूरत महसूस नहीं हुई है और आपको डिवाइस के किनारों पर भी बेज़ेल्स दिखाई नहीं देने वाले हैं।

Vivo V15 Pr: Vivo V15 Pro में कंपनी ने 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,316 pixels है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें आपको नॉचलेस फुल डिस्प्ले मिलती है। अब अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो Vivo V15 Pro फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP+8MP+5MP का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Oppo F11 Pro: Oppo F11 Pro में आपको 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया। है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Vivo V15: Vivo V15 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और यह 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिला ग्लाश 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo V15 मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा कोर चिपसेट से लैस है जो 2.1GHz पर क्लोक्ड है और इसे माली-G72 MP3 GPU, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo Find X: Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X  को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। Oppo Find X  में भी आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है, फोन में एक पॉप-अप ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, Oppo Find X  को एक 25-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा से भी लैस किया गया है। Oppo Find X  में आपको एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक डॉट प्रोजेक्टर भी है, यह एप्पल की Face ID के जैसा ही है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo