एन्हांस्ड फेस अनलॉक के साथ जल आ रहा Honor Magic 2 3D

एन्हांस्ड फेस अनलॉक के साथ जल आ रहा Honor Magic 2 3D
HIGHLIGHTS

अक्टूबर 2018 में Honor Magic 2 3D की घोषण की गयी थी और अब जल्द ही इस फ़ोन को चीनी मार्किट में इसे लाये जाने की तैयारी चल रही है। 3D स्कैनर से लैस यह फ़ोन Magic 2 का अपग्रेडेड वर्ज़न है।

खास बातें:

  • हॉनर मैजिक 2 3D graphene cooling pad से है लैस
  • HiSilicon Kirin 980 octa-core SoC का इस्तेमाल
  • चीनी मार्किट में जल्द दिखेगा डिवाइस

 

Honor Magic 2 3D आख़िरकार चीनी मार्किट में उतरने के लिए तैयार है। इस फ़ोन को अक्टूबर 2018 में में घोषित किया गया था। जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में यह फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। Honor ने Honor Magic 2 3D के रिलीज़ होने के सम्बन्ध में चीनी सोशल मीडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। Honor Magic 2 3D पिछले Magic 2 का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है, ऐसा कहा जा सकता है। फ़ोन में आपको एन्हांस्ड फेस अनलॉक फीचर light 3D scanner के साथ मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन में किसी भी तरह का इन- बिल्ट स्टोरेज नहीं दिया गया है। 

चीनी वेबसाइट ITHome के मुताबिक Honor ने Magic 2 3D के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की तय तारीख नहीं निकाली है। वहीँ फ़ोन को लेकर चीन में Honor के Weibo page पर ऐसा माना जा रहा है कि चीनी यूज़र्स को इसके रिलीज़ के बारे में जल्द पता चलेगा।आपको बता  दें कि हॉनर के इस फोन Magic 2 3D की बिक्री पहले दिसंबर 2018 में शुरू होनी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब जब फोन की बिक्री शुरू होगी तो इसका दाम 5,799 चीनी युआन यानी करीब 61,000 रुपये होगी।

अगर हम Honor Magic 2 3D के डिज़ाइन की बात करें तो इसका डिज़ाइन हॉनर मैज़िक 2 की तरह ही है। इसमें भी फ्रंट कैमरा स्लाइडर मौजूद है। हॉनर मैज़िक 3D में 6.39 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। स्क्रीन फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेजहै।

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस है। वहीँ अभी इसके फ्रंट कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी नहीं मिली है। वहीँ गमेरस के लिए लंबे वक्त तक गेमिंग का बेहतर अनुभव लेने के लिए फोन को ग्रेफीन कूलिंग पैड से लैस कराया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Honor View 20 vs Huawei P20 Pro

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo