Realme 3 के लॉन्च से पहले ये स्पेक्स आए सामने, होगा 4230mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो P70 से लैस

HIGHLIGHTS

Realme ने पुष्टि कर दी है कि Realme 3 डिवाइस को कम्पनी 4 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी और लॉन्च से पहले डिवाइस के कुछ स्पेक्स भी सामने आ गए हैं।

Realme 3 के लॉन्च से पहले ये स्पेक्स आए सामने, होगा 4230mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो P70 से लैस

ख़ास बातें 

  • 4 मार्च को दोपहर 12:30 पर शुरू होगा लॉन्च
  • फोन में दी जाएगी ड्यू-ड्रॉप नौच डिस्प्ले
  • 4230mAh बैटरी से लैस होगा

Realme ने पुष्टि कर दी है कि आगामी Realme 3 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और डिवाइस ड्यू-ड्रॉप नौच, मीडियाटेक हीलियो P70 और 4230mAh बैटरी से लैस होगा। एक नए टीज़र से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि इस स्मार्टफोन के साथ कम्पनी Realme 3 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कई टीज़र्स सामने आने के बाद रियलमी ने घोषणा कर दी है कि 4 मार्च को कम्पनी Realme 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कम्पनी ने पहली बार वर्टिकल डुअल रियर कैमरा को लेकर भी टीज़र जारी किया है, जबकि Realme 2 और Realme 2 Pro को हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है।

डिवाइस में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है और डिवाइस के बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया जाएगा। कम्पनी ने मीडिया इनवाइट में “पॉवर यो उर स्टाइल” टैगलाइन का उपयोग किया है। कम्पनी के CEO ने पुष्टि की है कि फोन मीडियाटेक हील्यियो P70 12nm SoC, AI इंजन और GPU एक्सेलेरेशन के साथ आएगा जिसमें गेमिंग मोड शामिल होगा।

Realme 2 को Rs 8,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। Realme 3 को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा हालांकि डिवाइस की कीमत कितनी रहेगी यह खुलासा अभी नहीं हुआ है।

बात करें Realme 2 की तो स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के टॉप पर ट्रेंडिंग नौच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलवा पिछले फोन की तरह इस डिवाइस को भी बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

MWC 2019: 18000mAh बैटरी के साथ Energiser Power Max P18K Pop की घोषणा

Redmi Note 7 और Note 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रूपये

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo