HIGHLIGHTS
Google 9 अक्टूबर को होने वाले अपने इवेंट में Pixel 3 डिवाइसेज को लॉन्च करेगा और नए लीक के अनुसार Pixel 3 स्मार्टफोन को पिंक या रोज़ गोल्ड कलर में भी पेश किया जा सकता है।
पिछले हफ्त एक टीज़र में Google Pixel 3 डिवाइसेज के कलर विकल्पों को देखा गया था। इन कलर्स में मिंट एक्सेंट के साथ वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल था। Pixel 2 फोंस की तरह Google Pixel 3 को भी डुअल टोन बैक दिया जाएगा। इन्टरनेट पर फ़ैल रही नई जानकारी के अनुसार डिवाइसेज का चौथा कलर वैरिएंट भी पेश किया जा सकता है, जिसके बारे में गूगल ने खुलासा नहीं किया है। यह चौथा कलर टीज़र के सोर्स कोड में देखा गया है।
Surveyयह कोड अधूरा है। Pixel 3 XL के बारे में मीडिया और लीक्स्टर के ज़रिए कई लीक्स सामने आए हैं। गूगल ने पहली और दूसरी जनरेशन के पिक्सल फोंस को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया था लेकिन Pixel 3 का लॉन्च इवेंट 9 अक्टूबर, 2018 को न्यू यॉर्क में आयोजित किया जाएगा।
The colors of the Pixel 3 & Pixel 3 XL?
From the page our source gave to us. pic.twitter.com/sQcxThbmtj
— Jon Prosser (@jon_prosser) September 14, 2018
ऐसी संभावना है कि Pixel 3 और Pixel 3 XL क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 4GB रैम से लैस होंगे। Pixel 3 में 5.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जबकि Pixel 3 XL में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि Pixel 3 XL में 3,430mAh की बैटरी मौजूद होगी। दोनों फोंस एंड्राइड 9.0 पाई के साथ पेश किए जाएंगे। युक्रेन के एक यूट्यूबर द्वारा Google Pixel 3 XL का एक अन्बोक्सिंग विडियो भी यूट्यूब पर देखा गया था।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile