Oppo F9 Pro को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर द्वारा खरीदें 3,915 रूपये की वन-टाइम पेमेंट में

HIGHLIGHTS

एयरटेल यह ऑफर अपने ऑनलाइन स्टोर्स पर दिखा रहा है, जहां ग्राहक मार्केट में लेटेस्ट लॉन्च हुए फोंस खरीद सकते हैं, जिसमें Oppo F9 Pro भी शामिल है।

Oppo F9 Pro को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर द्वारा खरीदें 3,915 रूपये की वन-टाइम पेमेंट में

Airtel वर्तमान में भारत में लॉन्च हुए Oppo F9 Pro पर ख़ास ऑफर दे रहा है, इस डिवाइस को 23,990 रूपये के बजाए 3,915 रूपये की वन-टाइम पेमेंट कर के खरीदा जा सकता है। एयरटेल यह ऑफर अपने ऑनलाइन स्टोर्स पर दिखा रहा है, जहां ग्राहक मार्केट में लेटेस्ट लॉन्च हुए फोंस खरीद सकते हैं। Oppo F9 Pro केवल एक ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जो एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं, इन स्मार्टफोंस में Samsung Galaxy Note 9, Galaxy S9 Plus, iPhone X, iPhone 8, Nokia 7 Plus, Galaxy A8 Plus और Google Pixel 2 आदि शामिल हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर Oppo F9 Pro पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

इस ऑफर के तहत एयरटेल अपने ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए Oppo F9 Pro के ट्वाईलाईट ब्लू और सनराइज रेड कलर वैरिएंट्स सेल कर रहा है। कंपनी प्रति माह 50GB 4G डाटा, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड कॉल्स और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। 

जैसे कि शुरुआत में भी हमने बताया है कि ग्राहक 3,915 रूपये की वन-टाइम पेमेंट कर के डिवाइस को खरीद सकते हैं। हालांकि, यूज़र्स को एक साल के लिए एयरटेल पोस्टपेड प्लान के वादे पर प्रतिबद्ध रहना होगा, जिसमें यूज़र्स को प्रतिमाह 2,099 रूपये चुकाने होंगे। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को एक साल तक कुल 29,103 रूपये देने होंगे जिसमें यूज़र्स को डिवाइस और डाटा, कॉल्स और अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।

Oppo F9 Pro स्पेक्स

Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8% है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह वॉटर ड्रॉप नौच डिज़ाइन के साथ आता है। F9 Pro में मौजूद नौच में 25MP का फ्रंट कैमरा, इयरपीस और लाइट-सेंसर दिया गया है। F9 Pro का बैक पैनल कलर्ड है। Oppo का दावा है कि फोन को पूरा ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है, जिसके लिए ग्रेडिएंट स्प्रेइंग तकनीक का उपयोग किया गया है। F9 Pro तीन ग्रेडिएंट कलर सनराइज़ रेड, ट्वाईलाईट ब्लू और स्टैरी पर्पल में उपलब्ध होगा।

फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जो ठीक डुअल-कैमरा सेटअप के नीचे दिया गया है। डिवाइस में 16 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद है। प्राइमरी कैमरा का अपर्चर f/1.8 है और सेकेंडरी कैमरा का अपर्चर f/2.4 है।

Oppo F9 Pro के कैमरा के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें पोर्ट्रेट मोड, नेचुरल बोकेह इफ़ेक्ट, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग शामिल हैं। AI सीन रेकोग्निशन 16 सीन पहचान सकता है और सेल्फी के लिए AI ब्यूटी तकनीक 2.1 और HDR को भी शामिल किया गया है।

F9 Pro गूगल लेंस इंटीग्रेशन के स्थ आता है, जो ऑब्जेक्ट, टेक्स्ट, सीन्स और लोकेशन को एक्सेस करने में काम आता है।

Oppo F9 Pro में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P60 चिपसेट, 4GB/6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है तथा इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.2 पर काम करता है तथा 3,500mAh की बैटरी से लैस है, जो AI बैटरी से लैस है। F9 Pro में Oppo की VOOC चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo F9 Pro दो 4G VoLTE सिम स्लॉट और स्टोरेज बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo