Micromax के सब-ब्रांड YU के द्वारा भारत में लॉन्च किया जा सकता है एक नया डिवाइस
पिछले लगभग एक साल से शांति से बैठे Micromax के सब-ब्रांड YU ने अचानक से ही एक टीज़ जारी किया है, जो एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दे रहा है।
पिछले लगभग एक साल से शांति से बैठे Micromax के सब-ब्रांड YU ने अचानक से ही एक टीज़ जारी किया है, जो एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दे रहा है। इसके अलावा कमोअनी ने मीडिया को न्योता भी देना शुरू किया है, इस इनवाइट के माध्यम से सामने आ रहा है कि Micromax के सब-ब्रांड YU के द्वारा 30 अगस्त को एक नए डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है।
Surveyहालाँकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरुर है कि कंपनी ने एक ट्विट करके एक नए डिवाइस के बारे में जानकारी जरुर दे दी है। कंपनी की ओर से एक पोस्टर ट्विट किया गया है। यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं।
Now YU can last longer. Stay tuned! #YUFaceOff pic.twitter.com/vczzcCFiou
— YU (@YUplaygod) August 27, 2018
इस ट्विट में जैसा कि आप देख सकते हैं कि "F(ACE) OFF! Coming soon" दर्ज है, इसका मतलब है कि कंपनी की ओर से YU Ace स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालाँकि इतना जरुर है कि यह डिवाइस कल यानी 30 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा इस डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। ऐसी भी चर्चा चल रही है कि कंपनी अपने दो फोंस को लॉन्च कर सकती है। हालाँकि अभी इसके बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है। हालाँकि पोस्टर से इतना जरुर सामने आ रहा है कि फोन एक बढ़िया बैटरी पर आधारित होने वाला है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile