मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक पॉवर और शानदार लुक का कॉम्बिनेशन

HIGHLIGHTS

फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में दिखेगी पहली झलक

मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक पॉवर और शानदार लुक का कॉम्बिनेशन

डिजाइनिंग के मामले में मिनी का परफॉर्मेंस शानदार रहता है. कंपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक बनाने में हमेशा से कामयाब रही है. अब लेटेस्ट मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी इसी कड़ी में एक बेहतरीन पेशकश है. बाहर और अंदर दोनों साइड से मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट काफी खूबसूरत है. टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये कार बेहतरीन कही जा सकती है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट 3-डोर मिनी हार्डटॉप का वेरिएंट है. इसमें एक आश्चर्यजनक रूप से संशोधित फ्रंट ग्रिल है, क्योंकि इस कार को एयर डैम अप फ्रंट की जरूरत नहीं पड़ती है. जिससे कंपनी के ओवरऑल एरोडाइनेमिक्स में समग्र सुधार करने का मौका मिलता है. जबकि कोर डिजाइन और डाइमेंशन 3-डोर मिनी की तरह ही है. इस कार की हेडलाइट और बैकलाइट की बनावट भी बेहतरीन है. इंफोटेंनमेंट तकनीक के साथ ही डैश में एलईडी की सुविधा होगी

BMW की मिनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है. BMW ने इलेक्ट्रिक i3 हैचबैक का अनावरण कर दिया है. जो इलेक्ट्रिक मिनी के साथ फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में फ्लोर पर दिखेगी. उम्मीद है कि शानदार लुक और बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस ये कार लोगों को लुभाने में कामयाब होगी.

Flipkart पर आज के बहतरीन ऑफर

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo