HIGHLIGHTS
Nokia 5 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है.
Nokia 5 आज से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ऑफलाइन स्टोर्स से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. HMD ग्लोबल ने अभी कुछ समय पहले ही भारत में अपने Nokia 5 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. कंपनी ने Nokia 5 के साथ ही Nokia 3 और Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च किया था. भारत में Nokia 5 की कीमत Rs 12,899 रखी गई है.
SurveyNokia 5 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो, नोकिया 5 में 5.2 इंच कॉम्पैक्ट HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में रैम 2GB दी गई है इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है. इस डिवाइस में बैट्री 3000mAH दी गई है.
नोकिया 5 में इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा नोकिया के नए फोन में यूजर गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा वर्जन मौजूद है. यह फोन टेंपर्ड ब्ल्यू,सिल्वर, मेटल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!