सैमसंग ने 2014 में अपना गैलेक्सी ग्रांड प्राइम स्मार्टफ़ोन पेश किया था, इसके बाद इसके 4G वैरिएंट को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था. और अब खबरें आ रही हैं कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ग्रांड प्राइम+ को पेश किया है. इसे सैमसंग गैलेक्सी J2 प्राइम नाम भी दिया गया है.
सैमसंग ने 2014 में अपना गैलेक्सी ग्रांड प्राइम स्मार्टफ़ोन पेश किया था, इसके बाद इसके 4G वैरिएंट को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था. और अब खबरें आ रही हैं कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ग्रांड प्राइम+ को पेश किया है. इसे सैमसंग गैलेक्सी J2 प्राइम नाम भी दिया गया है.
आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर, तो सबसे पहले इसकी कीमत के बारे में जान लेते हैं तो इसे रूस के बाज़ार में RUB 9,990 लगभग 140 EUR और Rs. 10,000 के आसपास बेचा जा रहा है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS 540x960p की डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें मीडियाटेक का MT6737T क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम भी दी गई है. इसके अलावा इसके एक अन्य वैरिएंट में 2GB की रैम भी है. इसे रूस में 8GB की स्टोरेज के साथ लिया जा सकता है लेकिन इसके अलावा इसे 16GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है. यानी अन्य बाज़ारों में इसे ज्यादा स्टोरेज के साथ लिया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं.
फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित है. इसके अलावा इसमें आपको 2600mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है. फ़ोन में 8MP का एक रियर और 5MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. दोनों ही कैमरा में LED फ़्लैश दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में LTE के साथ ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन का वज़न 156 ग्राम है. कहा जा रहा है कि सैमसंग इस बजट स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाज़ार में भी जल्द ही पेश कर सकता है.