एम्ब्रेन P1313 पॉवर बैंक लाँच, कीमत Rs. 2,999

HIGHLIGHTS

एम्ब्रेन P1313 पॉवर बैंक में 13000mAh की बैटरी क्षमता दी गई है.

एम्ब्रेन P1313 पॉवर बैंक लाँच, कीमत Rs. 2,999

एम्ब्रेन ने अपना नया पॉवर बैंक लाँच किया जिसका नाम है, P1313. यह पॉवर बैंक 13000mAh बैटरी क्षमता से लैस है. यह बहूत ही बढ़िया डिझाईन के साथ लाया गया है. यह डिवाइस 4 रंगों में उपलब्ध होगा, गोल्ड, सिल्वर, पिंक और ब्लैक. इसकी कीमत है Rs. 2,999 और यह भारत में बनाया हुआ डिवाइस है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एम्ब्रेन P1313 के अन्य फीचर्स की बात करें तो, यह डिवाइस मेटल बॉडी से लैस है. इसमें ड्यूल USB पोर्ट्स, एक मायक्रो-युएसबी पोर्ट दिया हुआ है. यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलोजी के साथ आता है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

कंपनी का दावा है की, यह डिवाइस 2600mAh बैटरी क्षमता लैस डिवाइस को 4.5 बार चार्ज कर सकता है और स्टँड अप चार्जिंग टाइम 500 रहेगा. यह डिवाइस पूरा चार्ज होने में 7 से 8 घंटे लगेंगे और यह बहूत सारे गैजेट्स के साथ अनुकूल रहेगा. 

अमेज़न पर Rs.799 में Ambrane P-1000 STAR 10400 mAh Power Bank खरीदें

 

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo