आसुस इस महीने लॉन्च करने वाला है कुछ “अतुलनीय”

HIGHLIGHTS

अगस्त में एक बार फिर से आसुस कुछ ऐसा लॉन्च करने जा रहा है जो अतुलनीय होने वाला है. अगस्त में होने वाले एक इवेंट में आसुस जेनवॉच 3 को लॉन्च कर सकता है.

आसुस इस महीने लॉन्च करने वाला है कुछ “अतुलनीय”

आसुस 31 अगस्त को होने वाले अपने एक इवेंट में एक नया डिवाइस लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की घोषणा की है लेकिन ये कौन सा डिवाइस होने वाला है इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं आई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आसुस ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक ट्वीट करके कहा है कि, "Incredible is coming," और इस ट्वीट में 31.08.2016 की डेट दी गई है. इसके साथ ही अगर आप इस ट्वीट कोप देखें तो यह है, "The time for something incredible is now! #IFA16 #ASUS."

तो साफ़ है कि IFA इवेंट के दौरान आसुस कुछ शानदार लॉन्च कर सकता है या ऐसा भी हो सकता है कि इससे पहले ही कुछ लॉन्च किया जाए. आपको बता दें कि बर्लिन में IFA 2016 अगले महीने 2-7 सितम्बर तक होने वाला है. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रेस के लिए सभी कम्पनियां लगभग 2 से 4 दिन पहले ही अपने प्रोडक्ट्स को पेश कर देंगी. इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि इसी दिन लेनोवो भी एक इवेंट करने वाला है. जहां वह अपने नए मोटोमोड्स, मोटो 360 स्मार्ट और अन्य कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश कर सकता है. इन प्रोडक्ट्स में अफोर्डेबल फोंस और टैबलेट हो सकते हैं.

इसके साथ ही अगर हम केवल आसुस की बात करें तो यह 31 अगस्त को होने वाले अपने इवेंट में जेनवॉच 3 पेश कर सकता है. हाल ही इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन देखा गया था.

अभी हाल ही में आसुस ने भारत में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के अंतर्गत कुछ नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये थे…  

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आसुस के ज़ेनफोन 3 स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसे 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले, 3GB की रैम, और 32GB की स्टोरेज के साथ Rs. 21,999 में पेश किया गया है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को ही 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले, 4GB की रैम, और 64GB की स्टोरेज के साथ भी पेश किया गया है और इस वैरिएंट की कीमत Rs. 27,999 है. इन दोनों ही वैरिएंट्स में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें एक 16MP का रियर कैमरा Pixelkster 3.0 और Tritech ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है, यह स्मार्टफोन जेन UI3.0 के साथ एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है, इसके 5.2-इंच वाले वैरिएंट में 2650mAh क्षमता की बैटरी और 5.5-इंच वाले वैरिएंट में 3000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. इसे ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है और ऑफलाइन माध्यम से यह अगस्त 2016 के अंत से मिलना शुरू हो जाएगा.

इसके अलावा अगर ज़ेनफोन 3 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 18,999 है और इसमें 5.5-इंच की एक FHD डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन का 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा लेज़र ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसके अलावा फ़ोन में एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है, साथ ही आपको बता दें कि इसमें एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है और इसकी स्टोरेज 32GB की है. यह स्मार्टफोन जेन UI3.0 के साथ एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है.

आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स की बात करें तो इसमें आपको 5.7-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: इसके स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर / 64GB ROM / 6GB की रैम वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 49,999 है, और स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर / 256GB ROM / 6GB की रैम की कीमत Rs. 62,999 है. इसमें एक 23MP का रियर कैमरा Pixelkster 3.0 और Tritech ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसका रियर कैमरा सोनी के IMX318 सेंसर और 4-axis OIS से लैस है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफोन जेन UI3.0 के साथ एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है और इसमें एक 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से सितम्बर 2016 से ले सकते हैं.

सोर्स:

सोर्स:

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

 

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo