LeEco भारत में 8 अगस्त को लॉन्च करेगा अपना पहला TV

HIGHLIGHTS

LeEco भारत में अपने 2-3 स्मार्ट TV लॉन्च करेगा जो लगभग 40-इंच के ऊपर के होंगे. ये TV अगस्त में लॉन्च किये जायेंगे.

LeEco भारत में 8 अगस्त को लॉन्च करेगा अपना पहला TV

LeEco ने यह जानकारी दे दी है कि वह अपने स्मार्टफ़ोन टीवी भारत में अगस्त में पेश करेगा. कंपनी दिल्ली में 8 अगस्त को अपना एक इवेंट करने जा रही है जिसमें ये TV लॉन्च किये जा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसके साथ ही बता दें कि LeEco के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस अतुल जैन ने कहा है कि, “कंपनी भारत में अपने 2-3 स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी जो 40-इंच से ऊपर के होने वाले हैं.” हालाँकि अभी इन टीवी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, “सैमसंग 40-इंच से ऊपर 5 लाख टीवी ही सेल कर पाया है और कंपनी इसी को तोड़ना चाहती है.”

इन तीन स्मार्ट टीवीओं में से दो शायद X55 और X65 हो सकते हैं. इन मॉडल्स की अगर बात करें तो इनमें 4K रेजोल्यूशन के साथ 3840×2160 पिक्सेल और कंट्रास्ट रेश्यो 4000:1 मौजूद है. इसके साथ ही बता दें कि X55 की कीमत लगभग Rs. 50,000 है और X65 की कीमत Rs. 81,000 है. हालाँकि भारत में शायद कीमत कम हो सकती है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo