ओप्पो F1S का टीज़र आया सामने, लेगा F1 की जगह

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, F1S स्मार्टफ़ोन में F1 स्मार्टफ़ोन से ज्यादा बढ़िया स्पेक्स मौजूद होंगे.

ओप्पो F1S का टीज़र आया सामने, लेगा F1 की जगह

ओप्पो ने जानकारी दी है कि, कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन F1S पेश करेगी. यह फ़ोन बाज़ार में पहले से ही मौजूद F1 स्मार्टफ़ोन की जगह लेगा. इसके साथ ही कंपनी ने एक टीज़र इमेज भी जारी की है, जिसमें इस नए फोन का नाम “coming soon” के टैग के साथ दिया गया है. हालाँकि कंपनी ने F1S स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि, F1S स्मार्टफ़ोन में F1 स्मार्टफ़ोन से ज्यादा बढ़िया स्पेक्स मौजूद होंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में आपको 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद हैं. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कैमरा में आपको कई ब्यूटीफ़िकेशन फीचर भी मिल रहे हैं. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. फोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo