सोनी 2016 में स्नेपड्रैगन 820 से लैस एक और स्मार्टफ़ोन कर सकता है पेश

सोनी 2016 में स्नेपड्रैगन 820 से लैस एक और स्मार्टफ़ोन कर सकता है पेश
HIGHLIGHTS

लीक से पता चलता है कि इस फ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5.1-इंच की 1080p डिस्प्ले मौजूद होगी.

वैसे तो अभी तक सोनी की नई एक्सपीरिया X रेंज पूरी तरह से बाज़ार में नहीं पेश हो पाई है, लेकिन एक नए लीक से पता चलता है कि सोनी इस साल अपना एक और स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पेश कर सकती है. खास बात है कि यह फ़ोन भी स्नेपड्रैगन 820 से लैस होगा. इस नए फ़ोन को GFXBench पर देखा गया है, यहाँ इसे 24UJ95LH34QX77B1 कोडनेम दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ ही 3GB की रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही यह नया डिवाइस एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसमें 5.1-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. 

इसके अलावा इस डिवाइस में 21 मेगापिक्सल का रर कैमरा मौजूद होगा, इस कैमरे से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा, इससे भी 4K रिकॉर्डिग की जा सकती है. हम उम्मीद करते हैं कि सोनी का यह नया फ़ोन जल्द ही बाज़ार में पेश होगा. 

इसे भी देखें: आसुस जेनबुक 3 लैपटॉप पेश, 1TB SSD से लैस

इसे भी देखें: आसुस के नए ज़ेनफोन 3 में है 6GB की रैम, कीमत 249 डॉलर से शुरू

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo