अब व्हाट्सऐप के जरिये ट्रांसफर करें पैसे ..!!!

HIGHLIGHTS

अब यह सेवा व्हाट्सऐप मनी के चैट एंड पे फीचर के साथ उपलब्ध है. इस चैट एंड पे के नए फीचर के साथ आप अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी बेहद आसानी से केवल कुछ मिनटों में पैसे भेज सकते हैं.

अब व्हाट्सऐप के जरिये ट्रांसफर करें पैसे ..!!!

व्हाट्सऐप हम सबकी लाइफ का एक हिस्सा सा हो गया है. हम हर दिन अपने दोस्तों और जानने वाले लोगों से व्हाट्सऐप के जरिये बात या चैट करते हैं. लेकिन अब व्हाट्सऐप के जरिये आप पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे. जी हाँ, आपने सही पढ़ा. अब व्हाट्सऐप के जरिये आप पैसे भेज सकेंगे. इस सेवा को इसलिए बनाया गया है क्योंकि आज के दौर में सभी लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

दरअसल पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज ने व्हाट्सऐप के साथ टाई-अप किया है, और अब यूजर्स व्हाट्सऐप से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. अब यह सेवा व्हाट्सऐप मनी के चैट एंड पे फीचर के साथ उपलब्ध है. इस चैट एंड पे के नए फीचर के साथ आप अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी बेहद आसानी से केवल कुछ मिनटों में पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे भी मंगवा सकते हैं. इसके तहत फ्रीचार्ज व्हाट्सऐप को केवल एक माध्यम बना कर यूजर्स को यह सेवा प्रदान कर रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल यह फीचर फ्रीचार्ज यूजर्स को व्हाट्सऐप के जरिये ही मिलेगा और यह फीचर केवल फ्रीचार्ज एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार यह व्हाट्सऐप का कोई फीचर नहीं है, बल्कि फ्रीचार्ज व्हाट्सऐप को केवल एक माध्यम बना कर यूजर्स को यह सेवा प्रदान कर रहा है. अब इस फीचर के आने के बाद आमजनता को बहुत फ़ायदा होने वाला है, आम लोग बहुत ही आसानी के साथ एक-दूसरे को पैसे भेज पायेंगे.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन की घोषणा की

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo