इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग HD स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,599

इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग HD स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,599
HIGHLIGHTS

इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की ppi 294 पिक्सल पर इंच है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्राम SC9832A प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी इंटेक्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन क्लाउड स्ट्रिंग HD पेश किया है. कम्पनी ने बाज़ार में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 5,599 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Xiaomi Mi 5 – Hands-On (Hindi) Video

इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग HD स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की ppi 294 पिक्सल पर इंच है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्राम SC9832A प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. 

यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2200mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फ़ोन का साइज़ 144.50 x 72.50 x 8.70 है. इसका वजन 150.00 ग्राम है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, FM, 3G, 4G जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है.

इसे भी देखें: इनफोकस M888 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स आये सामने

इसे भी देखें: सोनी F3311 के लीक आये सामने, हो सकता है Xperia E5

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo