इसका आयोजन 6 से 9 जनवरी तक अमेरिका के लास वेगास में किया जा रहा है. यह शो 4 दिनों तक चलेगा और इसमें बहुत सी छोटी-बड़ी टेक कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस शो में कई तरह के गैजेट्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी.
बहुत जल्द ही साल के पहले टेक शो CES (कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन 6 से 9 जनवरी तक अमेरिका के लास वेगास में किया जा रहा है. यह शो 4 दिनों तक चलेगा और इसमें बहुत सी छोटी-बड़ी टेक कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस शो में कई तरह के गैजेट्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, ट्विटर पर शो का पेज @CES के नाम से बनाया गया है. वहीं ट्रेंडिंग के लिए #CES2016 और #Vegas का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस शो में ऐसे गैजेट्स भी देखने को मिलेंगे जिनके बारे में कोई आम आदमी सोच भी नहीं सकता है. हालाँकि यह ऐसी टेक्नोलॉजी से भी पर्दा हटाया जाएगा जो हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना देगी.
1. इसमें सैमसंग, सोनी, LG के साथ 3,600 से भी ज्यादा कंपनियां अपने गैजेट्स का प्रदर्शन करेंगी. 2. शो के दौरान कई कॉन्फ्रेंस और डिबेट होगी, जिनमें नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी पर चर्चा होगी. 3. इस शो में सैमसंग स्मार्ट WELT वाला लैपटॉप पेश कर सकती है. 4. BMW इस शो में फ्यूचर ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर सकती है. 5. टोयटा यहाँ अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार पेश कर सकती है. 6. Fitbit यहाँ फिटनेस ट्रैकर का प्रदर्शन कर सकती है.
गौरतलब हो कि, पहला CES न्यूयॉर्क में साल 1967 में आयोजित किया गया था. साल 1978 से 1994 के बीच इसका आयोजन सिर्फ दो बार हुआ. साल 2004 के बाद से इस टेक शो का आयोजन हर साल किया जाता है.