200 रुपये से भी कम में आता है Reliance Jio का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा वाला प्लान, देखें किसके लिए है बेस्ट
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान भी यही उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि भारत में फिलहाल जियो ही एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जो 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में 5G सुविधा दे रहा है। आज हम जियो के साल 2026 के सबसे सस्ते 5G रिचार्ज प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 198 रुपये है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे किफायती विकल्प है जो कम बजट में अनलिमिटेड 5G के साथ रोजाना 2GB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं।
SurveyJio का सबसे सस्ता 5G प्लान
Reliance Jio का 198 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है। अगर यूजर के पास 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है और वह जियो के 5G नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्र में रहता है, तो उसे इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है, यानी पूरे दो हफ्ते। भले ही इसकी वैलिडिटी ज्यादा न लगे, लेकिन कम कीमत में जियो की 5G सेवाओं को आजमाने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है।
किन प्लान्स में मिलता है अनलिमिटेड 5G
जियो का यह 198 रुपये का प्लान पूरे देश के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है और फिलहाल इंडस्ट्री में यह अकेला ऐसा प्लान है जो इतनी कम कीमत में अनलिमिटेड 5G सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, जियो के पास और भी कई ऐसे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं जिनमें 5G बेनिफिट मिलता है। हालांकि अब कंपनी ने अनलिमिटेड 5G सुविधा को केवल उन्हीं प्लान्स तक सीमित कर दिया है जिनमें रोजाना 2GB या उससे ज्यादा डेटा मिलता है।
पहले जियो अपने 5G डेटा का लाभ 239 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स में देता था, लेकिन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा हाल ही में टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद यह बदलाव लागू किया गया है। ऐसे में 198 रुपये वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास बन जाता है जो कम खर्च में 5G अनुभव लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, सन्न हो जाएगा दिमाग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile