लॉन्च हुआ OnePlus Pad Go 2 टैबलेट, 10050mAh बैटरी और बड़ी स्क्रीन से मिलेगा सिनेमा वाला मजा, जानें फीचर्स-कीमत
आपको बता दें कि OnePlus Pad Go 2 को एक वैल्यू-फोकस्ड डिवाइस के तौर पर पेश किया गया है, जो मनोरंजन, प्रोडक्टिविटी और लंबी बैटरी लाइफ का एक बेहतरीन मिश्रण है. यह विशेष रूप से छात्रों और उन लोगों के लिए है जो फ्लैगशिप (महंगे) टैबलेट्स पर खर्च किए बिना लगातार कनेक्टिविटी चाहते हैं.
SurveyOnePlus Pad Go 2 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Pad Go 2 में 12.1-इंच (30.73cm) LCD डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेज्योलूशन 2.8K है. इसकी स्क्रीन 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे स्क्रॉलिंग बहुत स्मूथ होती है. साथ ही, Dolby Vision सपोर्ट और 600 निट्स (HBM में 900 निट्स) ब्राइटनेस के साथ वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाता है.
आपको बता दें कि OnePlus Pad Go 2 टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सिस्टम (4 स्पीकर्स) है जो OnePlus Omnibearing Sound Field तकनीक के साथ आता है. चाहे आप टैबलेट को कैसे भी पकड़ें, आवाज एकदम साफ और तेज आएगी.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह टैबलेट MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट (4nm) द्वारा संचालित है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है. यह Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर चलता है. इसमें Open Canvas जैसे फीचर्स हैं जो आपको एक साथ कई ऐप्स (स्प्लिट स्क्रीन) चलाने की आजादी देते हैं. यह 8GB RAM के साथ आता है और इसमें 128GB या 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
OnePlus Pad Go 2 की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है. इसमें 10,050mAh की विशाल बैटरी है, जो मिक्स यूसेज (पढ़ाई, वीडियो, गेमिंग) पर पूरा दिन आराम से निकाल देगी. इसे चार्ज करने के लिए 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. सबसे खास बात यह है कि आप इस टैबलेट से अपने फोन या अन्य एक्सेसरीज को भी चार्ज कर सकते हैं.
यह OnePlus का पहला टैबलेट है जिसमें 5G सिम कार्ड स्लॉट (केवल Shadow Black वेरिएंट में) दिया गया है. इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 भी है. इकोसिस्टम: O+ Connect के जरिए आप अपने OnePlus फोन, विंडोज पीसी या मैक के साथ फाइल शेयरिंग और स्क्रीन मिररिंग आसानी से कर सकते हैं.
कैमरा: वीडियो कॉल और ऑनलाइन क्लास के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह टैबलेट काफी स्लिम (6.83mm) है और इसका वजन लगभग 599 ग्राम है. इसमें OnePlus Pad Go 2 Stylo (पेन) का सपोर्ट है, लेकिन इसे अलग से खरीदना होगा.
OnePlus Pad Go 2 की कीमत
OnePlus Pad Go 2 के बेस वैरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB (WiFi) का स्टोरेज मिलता है. जिसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB (WiFi) का स्टोरेज मिलेगा. जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB 5G का सपोर्ट मिलेगा. इसके लिए आपको 32,999 रुपये खर्च करने होंगे.
हालांकि, बैंक ऑफर के साथ सभी मॉडल पर 3 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. इस टैब की सेल 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लिमिटेड टाइम के लिए 3,999 रुपये वाला OnePlus Pad Go 2 Style फ्री दिया जा रहा है. यह Shadow Black और Lavender Drift रंगों में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile