OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत
OnePlus ने आखिरकार अपने नए बाहुबली फोन OnePlus 15R को भारत में लॉन्च कर दिया है. गेमर्स को यह फोन काफी पसंद आने वाला है. इस फोन में 7,400mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा आपको इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. आइए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.
SurveyOnePlus 15R की कीमत
OnePlus 15R को दो वैरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा. जिसकी कीमत 47,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 52,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, बैंक ऑफर के साथ कीमत 44,999 रुपये और 47,999 रुपये क्रमश: हो जाती है. फोन की सेल 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जबकि प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन चारकोल ब्लैक, मिंट ब्रीज़ और इलेक्ट्रिक वायलेट (भारत के लिए एक्सक्लूसिव) कलर्स में उपलब्ध है.
OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 15R में 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल है. यह स्क्रीन 165Hz तक के एडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी ने बताया है कि गेमिंग के दौरान आप 144Hz और 165Hz के बीच स्विच कर सकते हैं. यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है. लंबे समय तक गेमिंग के लिए इसमें कई Eye Care फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका प्रोसेसर है. यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 5 Mobile Platform के साथ आता है. जो इसे सुपरफास्ट बनाता है. इसमें LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट है. यह 12GB रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है.
यह फोन Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर चलता है. कंपनी ने बताया कि इसमें नया OnePlus Gaming Core है जो भारी गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप्स को कम करता है और लगातार परफॉर्मेंस देता है. यह फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16.0 पर काम करता है. OnePlus ने वादा किया है कि इस फोन को 4 साल के Android अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे, जिससे यह लंबे समय तक नया बना रहेगा.
फोटोग्राफी और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 का मेन कैमरा (OIS के साथ) और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. क्रिएटर्स के लिए इसमें 4K वीडियो (120fps तक) रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक मोड्स और 480fps तक स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग की सुविधा है.

वनप्लस के अनुसार, फोन में 360-डिग्री क्रायो वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम है जो इसे गर्म नहीं होने देता है. यह OnePlus का अब तक का सबसे ड्यूरेबल फोन है. इसमें IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग है, यानी यह धूल, पानी में डूबने और यहां तक कि हाई-प्रेशर गर्म पानी की बौछार से भी सुरक्षित है.
OnePlus 15R में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जो किसी भी OnePlus फोन में अब तक की सबसे बड़ी है. कंपनी का दावा है कि 4 साल के इस्तेमाल के बाद भी बैटरी अपनी 80% क्षमता बरकरार रखेगी. इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए बॉक्स में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile