असली कहानी पर बनी 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8.6
साउथ इंडस्ट्री लगातार बड़े पर्दे और ओटीटी पर ऐसी फ़िल्में लेकर आती रही है जो कहानी, प्रेजेंटेशन और इमोशन्स, सभी स्तरों पर दर्शकों को बांधकर रखती हैं. हर तरह के जॉनर में अपनी पहचान बना चुकी इस इंडस्ट्री ने लीगल ड्रामा के क्षेत्र में भी कुछ ऐसी फ़िल्में दी हैं, जिन्हें भारतीय सिनेमा का माइलस्टोन कहा जा सकता है. आज हम आपको इसी कैटेगरी की एक ऐसी तमिल फ़िल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी सच्चाई, संवेदनशीलता और प्रभावशाली संदेश से दर्शकों को झकझोर दिया.
Surveyतमिल फ़िल्म जगत की यह रचना न केवल अपनी गहरी भावनात्मक पकड़ के लिए जानी जाती है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह समाज की उन परतों को उजागर करती है जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. यह सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमाई दस्तावेज़ है जो न्याय, बराबरी और इंसानियत की गूंज को बड़े सूक्ष्म तरीके से सामने रखता है.
सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी
फ़िल्म की नींव वास्तविक घटनाओं पर टिकी है और यह उन लोगों के संघर्ष को दिखाती है जो समाज के हाशिये पर धकेले जाते हैं. कोर्टरूम ड्रामे के साथ-साथ इसमें अपराध, रहस्य और सामाजिक अत्याचार की परतों को बेहद प्रामाणिक ढंग से फिल्माया गया है. निर्देशक टी.जे. ग्नानवेल द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में आदिवासी समुदाय के जीवन, दर्द और अन्याय को प्रभावी ढंग से दिखाया गया है. इसमें सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया है और उनका अभिनय पूरी कहानी की रीढ़ बन जाता है.
IMDb पर शानदार परफॉर्मेंस
यहां बात 2021 में रिलीज़ हुई चर्चित तमिल फ़िल्म ‘जय भीम’ की हो रही है. लगभग 2 घंटे 45 मिनट की इस फ़िल्म ने दर्शकों को अंदर तक प्रभावित किया. अपनी दमदार कहानी और भावनात्मक गहराई के कारण ‘जय भीम’ को बहुत बड़े पैमाने पर सराहना मिली और IMDb पर इसे 8.6 की बेहतरीन रेटिंग भी प्राप्त हुई.
सूर्या, जो इसमें एक वकील की भूमिका में दिखते हैं, ने साबित किया कि फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में बदलाव की मजबूत शुरुआत भी कर सकती हैं. उनकी एक्टिंग ने इस किरदार को अनोखी ताकत और असर दिया.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘जय भीम’ में सूर्या के साथ Lijomol Jose, Manikandan K., Rajisha Vijayan, Jijoy Rajagopal और Tamizh ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. हर कलाकार ने अपने किरदार को इतने सच्चे तरीके से निभाया है कि यह फ़िल्म और भी ज़्यादा प्रभावशाली बन जाती है.
ओटीटी पर कहां देखें
मेरी नज़र में ‘जय भीम’ उन फ़िल्मों में से एक है जो दर्शक के मन में बेहद गहरी छाप छोड़ती है. यह सिर्फ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो देखने के बाद लंबे समय तक दिल और दिमाग में बना रहता है. यह फ़िल्म आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर शामिल होनी चाहिए. इसे प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है. यह वाकई एक मस्ट-वॉच है!
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख डालें 9 एपिसोड की ये सीरीज, मिलेगा क्राइम-थ्रिलर का ‘ओवरडोज़’
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile