स्त्री और मुंज्या जैसे हंसा-हंसा कर पागल कर देगी ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म, OTT पर दे दी दस्तक, जानें कहां देखें
अगर आपने दिवाली पर मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘थम्मा’ (Thamma) को थिएटर्स में मिस कर दिया था, तो अब आपके लिए एक अच्छी और एक थोड़ी सब्र वाली खबर है. ‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ के बाद, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह अनोखी वैम्पायर लव स्टोरी अब OTT पर आ चुकी है.
Surveyलेकिन रुकिए, इससे पहले कि आप पॉपकॉर्न लेकर बैठें, आपको यह जानना होगा कि अभी इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. आइए, आपको ‘Thamma’ की ओटीटी रिलीज के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बाकी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
Prime Video पर आई Thamma
Thamma अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. यह कल यानी 2 दिसंबर, 2025 से उपलब्ध हो गई है. लेकिन, यहां एक पेंच है. फिलहाल यह ‘अर्ली एक्सेस रेंट’ (Early Access Rent) मॉडल के तहत उपलब्ध है.
इसका मतलब क्या है?: इसका मतलब है कि अगर आप इस फिल्म को आज ही देखना चाहते हैं, तो आपको अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन के अलावा इस फिल्म को किराए पर लेने के लिए अलग से पैसे देने होंगे.
फ्री में कब मिलेगी?: अगर आप एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा. ‘थम्मा’ सभी रेगुलर प्राइम मेंबर्स के लिए 16 दिसंबर, 2025 से बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
इंसान और वैम्पायर का प्यार
‘थम्मा’ का ट्रेलर एक ऐसी दुनिया का परिचय देता है जहां इंसान और वैम्पायर टकराते हैं. कहानी आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमय लड़की (रश्मिका मंदाना) के रास्ते को पार करता है. लड़की की एक ‘बेताल’ (Betaal) विरासत है, जो एक तरह का वैम्पायर वंश है.
उनकी यह अजीब लेकिन प्रफुल्लित करने वाली सुपरनैचुरल लव स्टोरी तब मुश्किल में पड़ जाती है जब एक बेरहम वैम्पायर किंग उनके प्यार को नष्ट करने की कोशिश करता है. मैडॉक की परंपरा को निभाते हुए, यह फिल्म डराती कम और हंसाती ज्यादा है, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है.
कास्ट और परफॉर्मेंस
फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान डाल देते हैं. आदित्य सरपोतदार, जिन्होंने इससे पहले ‘मुंज्या’ जैसी हिट दी थी, ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. उन्होंने निरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू के साथ मिलकर इसकी स्क्रीनप्ले लिखी है.
रिलीज होने पर, ‘थम्मा’ को हॉरर-कॉमेडी के प्रति अपने ताज़ा दृष्टिकोण और मैडॉक यूनिवर्स में एक नई वैम्पायर कथा को पेश करने के लिए सराहा गया था. फिल्म को IMDb पर 10 में से 6 की रेटिंग मिली है. देखने में आकर्षक और लोककथाओं से प्रेरित कथानक के साथ, ‘थम्मा’ हल्के-फुल्के हॉरर की परंपरा को आगे बढ़ाती है.
यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile