26 साल की लड़की का 50 साल के मर्द से रोमांस..हंसा-हंसा कर पागल कर देगी ये मूवी, जानें OTT पर कब आ रही है De De Pyaar De 2

26 साल की लड़की का 50 साल के मर्द से रोमांस..हंसा-हंसा कर पागल कर देगी ये मूवी, जानें OTT पर कब आ रही है De De Pyaar De 2

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी ‘कॉम्प्लिकेटेड’ लव स्टोरी से सबको हंसाया है. नवंबर में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन बहुत से लोग इसे थिएटर की भीड़-भाड़ में देखने से चूक गए.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब जैसे ही सिनेमाघरों की लाइटें धीमी हो गई हैं, हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है – आशीष और आयशा की यह मजेदार और कॉमेडी भरी कहानी हमारे स्मार्टफोन या टीवी पर कब आएगी? अगर आप भी इस रोम-कॉम का OTT पर इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ा संकेत है. मूवी जल्द OTT पर रिलीज होने वाली है.

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ने ‘दे दे प्यार दे 2‘ के साथ बड़े पर्दे पर एनर्जी वापल ला दी.कॉमेडी सीक्वल अपने पहले कुछ हफ्तों में भारतीय दर्शकों से ठीक-ठाक 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही, जिससे यह साबित होता है कि आशीष मेहरा की ‘जटिल लव लाइफ’ के लिए अभी भी अच्छी-खासी भूख है.

OTT पर कब दस्तक देगी यह लव स्टोरी?

अब जब फिल्म का थिएट्रिकल रन धीमा पड़ गया है, तो सबकी निगाहें डिजिटल रिलीज पर टिकी हैं. जैसा कि अधिकांश प्रमुख थिएट्रिकल रिलीज के साथ होता है, ‘दे दे प्यार दे 2’ भी अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग स्क्रीन पर कूदने से पहले पारंपरिक विंडो (window) का पालन कर रही है. किसी फिल्म के डिजिटल होने की सामान्य समय सीमा थिएटर छोड़ने के बाद एक महीने से दो महीने के बीच होती है.

हम जानते हैं कि आप टिकट खरीदे बिना अजय और रकुल को आशीष और आयशा के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है, लेकिन सभी संकेत एक स्ट्रीमिंग जाइंट की ओर इशारा कर रहे हैं.

Netflix और जनवरी 2026 की तारीख करें मार्क

बज और कई रिपोर्ट्स दावा करते हैं कि ‘दे दे प्यार दे 2’ Netflix पर अपने डिजिटल डेब्यू की तैयारी कर रही है. जहां तक सही तारीख का सवाल है, हम बस इतना कहेंगे कि आप अपनी जनवरी 2026 की रातें खाली रखना चाहेंगे. नया साल बहुत अधिक मजेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म नए साल के पहले या दूसरे हफ्ते में स्ट्रीम हो सकती है.

इस बार क्या है खास? (माधवन की एंट्री)

अगर आपने पहला पार्ट देखा है, तो आपको पता होगा कि आशीष (50 साल) और आयशा (26 साल) की लव स्टोरी उम्र के फासले और परिवार के ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है. पहले पार्ट में आशीष ने अपने परिवार को मनाया था, लेकिन इस सीक्वल में कहानी का रुख आयशा के परिवार की तरफ मुड़ गया है. और यहीं होती है आर. माधवन (R. Madhavan) की एंट्री!

माधवन इस फिल्म में आयशा के पिता और आशीष के ‘ससुर’ की भूमिका में हैं, जो आशीष से उम्र में छोटे या बराबर हो सकते हैं. इन दोनों के बीच की नोक-झोंक और ईगो का टकराव ही फिल्म का मुख्य आकर्षण है. इसके अलावा, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता भी अपनी कॉमिक टाइमिंग का तड़का लगाने के लिए मौजूद हैं. तो अगर आप एक हल्के-फुल्के फैमिली एंटरटेनर की तलाश में हैं, तो नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का आना आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo