दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

HIGHLIGHTS

OnePlus 15R और Vivo X300 सीरीज जैसे धांसू स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च

Redmi 15C और Realme P4x 5G बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में नए विकल्प लेकर आ रहे

OnePlus चीन में 8000mAh बैटरी वाला फोन पेश करेगा

दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones In December: साल 2025 का आखिरी महीना, दिसंबर, आमतौर पर टेक की दुनिया में शांत रहता है, लेकिन इस बार कहानी कुछ और है. यह महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होने वाला. OnePlus अपने नए ‘किफायती फ्लैगशिप’ 15R के साथ धमाका करने को तैयार है, तो Vivo अपनी X300 सीरीज के जरिए कैमरा की दुनिया में नई क्रांति लाने को तैयार है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वहीं, Redmi और Realme बजट और मिड-रेंज में अपनी पकड़ मजबूत करने आ रहे हैं. और चीन में OnePlus एक ऐसी बैटरी वाला फोन ला रहा है जो कई दिन तक साथ निभा सकती है.अगर आप नए साल से पहले नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए ही है. आइए जानते हैं दिसंबर 2025 में लॉन्च होने वाले इन दमदार स्मार्टफोन्स के बारे में.

Vivo X300 और X300 Pro (लॉन्च: 2 दिसंबर)

महीने की शुरुआत Vivo के धमाके के साथ होगी. 2 दिसंबर को भारत में Vivo X300 सीरीज लॉन्च हो रही है. दोनों ही फोन MediaTek के सबसे पावरफुल Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएंगे.

X300 Pro: इसमें 50MP का LYT-828 मेन कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप लेंस है, जो जूम फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. साथ ही, 6,510mAh की बड़ी बैटरी है.

X300: बेस मॉडल में भी 200MP का मेन कैमरा और 6,040mAh की बैटरी मिल रही है.

Redmi 15C 5G (लॉन्च: 3 दिसंबर)

बजट यूजर्स के लिए Redmi 3 दिसंबर को 15C 5G ला रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग होगी. Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ आने वाला यह फोन लगभग 15,000 रुपये की कीमत में एक तगड़ा ऑप्शन हो सकता है.

Realme P4x 5G (लॉन्च: 4 दिसंबर)

Realme भी पीछे नहीं है. 4 दिसंबर को P4x 5G भारत में दस्तक देगा. इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज में एक मजबूत दावेदार बनाती है.

OnePlus 15R (लॉन्च: 17 दिसंबर)

इस महीने का शायद सबसे बहुप्रतीक्षित फोन! OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा. लीक्स के मुताबिक, इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर (या उसका कोई वैरिएंट), 16GB RAM, और 6.83-इंच की 165Hz डिस्प्ले हो सकती है. सबसे चौंकाने वाली बात इसकी 7,800mAh की संभावित बैटरी है, जो इसे गेमर्स के लिए सपना बना देगी.

चीन में OnePlus Ace 6T का जलवा

चीन में OnePlus Ace 6T लॉन्च होने वाला है, और खबरें हैं कि इसमें 8,000mAh से भी बड़ी बैटरी होगी. यह भविष्य में भारत में किसी और नाम से आ सकता है. इसके अलावा, Vivo S50 Pro और OPPO Find N6 फोल्डेबल जैसी डिवाइसेज के भी दिसंबर में या अगले साल की शुरुआत में आने की खबरें हैं.

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo