32 अवॉर्ड्स जीतने वाली सुपरहिट फिल्म, 8 से ऊपर है IMDb रेटिंग, असली घटना से प्रेरित है कहानी
कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दिल पर गहरा असर छोड़ जाती हैं. लगभग 18 साल पहले आई एक ऐसी ही फिल्म ने दर्शकों में देशभक्ति की चिंगारी जगाई थी और अपनी इमोशनल कहानी के कारण लोगों की आंखें नम कर दी थीं. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी सफलता साबित हुई थी. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की बेहद खास फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की.
Surveyसाल 2007 में रिलीज़ हुई यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसका निर्देशन शिमित अमीन ने किया था और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा.
कैसी है कहानी
‘चक दे इंडिया’ की कहानी केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण और खोई हुई इज्जत वापस पाने जैसी इमोशनल जर्मी भी देखने को मिलती है. कहानी में कबीर खान भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कैप्टन होता है, लेकिन एक मैच हारने के बाद उस पर देश के साथ विश्वासघात का शक किया जाता है. इस आरोप के बाद समाज उसे ठुकरा देता है और वह अपनी पहचान खो बैठता है. वर्षों बाद उसे महिला हॉकी टीम की कोचिंग का मौका मिलता है, जिसके जरिए वह न केवल टीम को जीत की तरफ ले जाना चाहता है, बल्कि खुद की खोई हुई प्रतिष्ठा भी वापस पाना चाहता है.
टीम में देश के कई राज्यों से अलग-अलग बैकग्राउंड और स्वभाव वाली खिलाड़ी शामिल होती हैं. शुरुआत में टीम अनुशासन, आपसी तालमेल और क्षेत्रीय भेदभाव जैसी चुनौतियों से जूझती है. लेकिन कबीर खान की सख़्त ट्रेनिंग और प्रेरणा से टीम एक-दूसरे को समझने लगती है और एक मजबूत यूनिट बनकर वर्ल्ड हॉकी चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करती है. फिल्म का क्लाइमैक्स, जिसमें शाहरुख खान का किरदार भावुक होकर टूट जाता है, दर्शकों की भावनाओं को गहराई तक छू जाता है.
यह भी पढ़ें: iQOO 15 का इंडिया लॉन्च कल; पहले ही जान लें भारत में संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और अन्य डिटेल्स
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में शाहरुख खान के साथ विद्या मालवड़े, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, सीमा आजमी, तान्या अबरोल, निशा नायर, अंजन श्रीवास्तव, और जावेद खान अमरोही जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
फिल्म की उपलब्धियां
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चक दे इंडिया’ ने भारत में 92.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और दुनियाभर में इसकी कमाई 108.18 करोड़ रुपये पहुंची थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और शाहरुख खान के करियर की सबसे मजबूत फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसकी IMDb रेटिंग 8.1 है.
अवॉर्ड्स और स्ट्रीमिंग
शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. IMDb डेटा के मुताबिक, यह फिल्म कुल 32 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. अगर यह फिल्म आपने अभी तक मिस कर दी है, तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile