Meta का एक और AI Smart Glasses, हिंदी में भी कर सकेंगे चश्मे से बात, बस QR देखकर हो जाएगा UPI पेमेंट, जानें कीमत
Oakley और Meta ने मिलकर भारत में एक नया प्रीमियम AI स्मार्ट ग्लास पेश करने वाले हैं. इसका नाम Oakley Meta HSTN AI है. यह ग्लास खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लगातार एक्टिव रहते हैं, कंटेंट क्रिएशन करते हैं या स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं.
SurveyOakley की स्पोर्टी डिजाइन और Meta की AI टेक्नोलॉजी को एक साथ मिलाकर यह प्रोडक्ट अपने आप में एक अलग ही कंबिनेशन लेकर आता है. इससे आप हिंदी में भी बात कर सकते हैं या UPI पेमेंट कर सकते हैं.
भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Oakley Meta HSTN AI स्मार्ट ग्लास की शुरुआती कीमत 41,800 रुपये रखी गई है. प्री ऑर्डर Sunglass Hut पर लाइव हैं और 1 दिसंबर से यह ग्लास देशभर के ऑप्टिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. Oakley कुल छह फ्रेम और लेंस विकल्प दे रहा है, और सभी वेरिएंट प्रिस्क्रिप्शन रेडी हैं.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Oakley Meta HSTN AI स्मार्ट ग्लास का डिजाइन हल्का है और लंबे समय तक पहनने के लिए बनाया गया है. इसमें इनबिल्ट कैमरा दिया गया है जो हैंड्स फ्री फोटो और 3K वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. ओपन ईयर स्पीकर्स आपको बिना कान ढके ऑडियो सुनने देते हैं और ग्लास को IPX4 रेटिंग मिली है जो इसे स्प्लैश प्रोटेक्शन देती है.
ग्लास में Meta AI का हैंड्स फ्री सपोर्ट दिया गया है जिसे आप Hey Meta कहकर एक्टिव कर सकते हैं. इसके बाद आप मौसम की जानकारी, रियल टाइम अपडेट्स, मोशन डाटा और कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Meta ने इसमें फुल हिंदी इंटरैक्शन जोड़ा है जिसके लिए Sarvam का भाषा मॉडल इस्तेमाल किया गया है. इसका मतलब है कि आप हिंदी में भी पूरी तरह से कमांड दे सकते हैं.
Meta एक नया फीचर भी टेस्ट कर रहा है जिसका नाम है UPI Lite QR पेमेंट. यह फीचर आपको सीधे ग्लास से UPI पेमेंट करने देगा. आपको सिर्फ Hey Meta, स्कैन एंड पे बोलना होगा और कैमरा QR कोड स्कैन कर देगा. पेमेंट आपके WhatsApp लिंक्ड बैंक अकाउंट से होगा.
बैटरी और परफॉर्मेंस
इस ग्लास में 8 घंटे तक की एक्टिव बैटरी लाइफ मिलती है और 19 घंटे की स्टैंडबाय टाइम. इसके साथ आने वाला चार्जिंग केस अतिरिक्त 48 घंटे की बैटरी देता है. यानी बिना चार्जर के भी आप कई दिनों तक इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
कलर ऑप्शन
कंपनी छह कलर कॉम्बिनेशन दे रही है जिनमें Warm Grey with Prizm Ruby, Black with Prizm Polar Black, Brown Smoke with Prizm Deep Water, Transitions और Clear lens शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile