iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Apple अब अपनी iPhone लॉन्चिंग को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अब हर साल सभी नए iPhones को एक साथ लॉन्च करने की पुरानी परंपरा को छोड़ने जा रही है. यह रणनीति लगभग एक दशक से चली आ रही थी, लेकिन अब Apple नए मॉडलों को साल भर में अलग-अलग समय पर लॉन्च करेगा ताकि लगातार रेवन्यू बना रहे और कर्मचारियों तथा सप्लायर्स पर एक बार में पड़ने वाला दबाव कम हो.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2026 के Apple इवेंट में तीन बड़े डिवाइस लॉन्च होंगे. इनमें iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और Apple का पहला फोल्डेबल iPhone शामिल हैं. इसका मतलब है कि बेस iPhone 18 अगले साल नहीं आएगा.

iPhone 18, iPhone 18e कब हो सकते हैं लॉन्च?

यदि आप बेस मॉडल यानी iPhone 18 का इंतजार कर रहे थे, तो आपको मेन लॉन्च इवेंट के बाद लगभग छह महीने और इंतजार करना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 18, iPhone 18e और iPhone Air 2 इन तीनों को Apple साल 2027 की शुरुआत में लॉन्च करेगा.

पहले iPhone Air 2 को Pro मॉडलों के साथ लाने की योजना थी, लेकिन इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है. इससे Apple को हर साल 5–6 iPhone मॉडल बेचने का मौका मिलेगा. इससे कंपनी को एक ही लॉन्च इवेंट पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी.

iPhone 17e अगले साल सबसे पहले लॉन्च होगा

iPhone 18 सीरीज से पहले, Apple की अगली लॉन्चिंग iPhone 17e होगी, जो 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. यह मॉडल कंपनी का मिड-साइकिल अपग्रेड माना जा रहा है.

iPhone Air 2 के साथ बड़े अपग्रेड की उम्मीद

iPhone Air ने Apple की स्ट्रैटेजी में एक अलग दिशा दिखाई थी. कंपनी अल्ट्रा स्लिम फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर रही जबकि बाकी कंपनियां भारी और मोटे फोन्स लॉन्च कर रही थीं. लेकिन बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, और इसी वजह से iPhone Air 2 को 2027 तक टाल दिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Air 2 में बड़ी बैटरी, वेपर चैम्बर बेस्ड कूलिंग और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकते हैं. Bloomberg का मानना है कि Apple शायद Air सीरीज को हर साल अपडेट करने की योजना में नहीं है, इसलिए इसे iPhone 17 Air नाम नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo