Baramulla OTT Release: कश्मीर की वादियों में छिपी खौफनाक सच्चाई लेकर आ रही ये फिल्म, कब और कहां देखें

Baramulla OTT Release: कश्मीर की वादियों में छिपी खौफनाक सच्चाई लेकर आ रही ये फिल्म, कब और कहां देखें

अपने गहन अभिनय और सोचने पर मजबूर कर देने वाले किरदारों के लिए मशहूर मानव कौल एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी नई फिल्म ‘बारामूला’ (Baramulla) लेकर आ रहे हैं. कश्मीर की खूबसूरत लेकिन उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित यह दमदार ड्रामा फिल्म हाल ही में कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी है और अब यह अपनी ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म अपनी गहरी भावनात्मक कहानी और रियलिस्टिक प्रेजेंटेशन के जरिए दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म

‘बारामूला’ 7 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म का ट्रेलर X पर साझा करते हुए लिखा, “In this town, nothing is as it seems. Enter the world of ‘Baramulla’, out 7 November, only on Netflix.”

खौफनाक कहानी

‘बारामूला’ एक सुपरनैचुरल ड्रामा है, जिसकी पृष्ठभूमि खूबसूरत लेकिन रहस्य से भरे कश्मीर के शहर बारामूलामें रखी गई है. कहानी DSP रिदवान सैयद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बच्चों की रहस्यमय गुमशुदगी के सिलसिले की जांच करते हैं, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. जैसे-जैसे वह इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, उनके सामने पारिवारिक रहस्य, डरावनी लोककथाएं और अलौकिक घटनाएं सामने आने लगती हैं, जो हकीकत और रहस्य के बीच की रेखा को धुंधला कर देती हैं. यह फिल्म सस्पेंस, इमोशनल ड्रामा और रोमांचक ट्विस्ट्स का ऐसा मेल है, जो दर्शकों को आख़िरी पल तक बांधे रखती है.

निर्माता और कलाकार

फिल्म बारामूला का निर्देशन और लेखन आदित्य सुहास जांभले ने किया है, जबकि इसका निर्माण ज्योति देशपांडे (जियो स्टूडियोज) और आदित्य धर की B62 स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म में मानव कौल DSP रिदवान सैयद के किरदार में नजर आते हैं, वहीं भाषा सुम्बली और अरिस्ता मेहता उनके परिवार के अहम सदस्यों की भूमिका निभा रही हैं. सहायक कलाकारों में रोहान सिंह, नीलोफर हामिद, मसूम मुमताज़ खान, अश्विनी कौल, विकास शुक्ला, मीर सरवर, मदन नज़नीन और कियारा खन्ना शामिल हैं.

क्यों देखें ‘Baramulla’

गहरी भावनाओं, बेहतरीन एक्टिंग और सच्चाई से जुड़ी कहानी के साथ ‘बारामूला’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही है. अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं जो जिंदगी की जटिलताओं को सच्चाई से दिखाती हैं और दिल को छू जाती हैं, तो ‘बारामूला’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुनहरी डील! 21 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Ultra, कौड़ियों के दाम घर ले जाएं 64MP कैमरा फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo