9.1 IMDb रेटिंग वाली वो बेजोड़ कॉमेडी सीरीज, जिसके आगे ‘पंचायत’ भी है ‘फीकी’, हर एपिसोड है हंसी का पटाखा
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने वालों की पहली पसंद अक्सर कॉमेडी जॉनर की सीरीज होती है, जो पूरे दिन की थकान और टेंशन को पलभर में दूर कर देती हैं. ऐसे में इन दिनों दर्शकों का झुकाव तेजी से टीवीएफ की सीरीज की ओर बढ़ा है. द वायरल फीवर की बात आते ही पंचायत का नाम ज़रूर लिया जाता है. जितेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस लोकप्रिय सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शक बेसब्री से इसके पांचवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
Surveyलेकिन आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह हंसी का ऐसा डोज है जिसे देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मजे की बात यह है कि इसका एंटरटेनमेंट लेवल पंचायत से भी बढ़कर है.
टीवीएफ की शानदार वेब सीरीजों में ‘गुल्लक’ का नाम हमेशा शामिल रहता है. यह एक मिडिल क्लास भारतीय परिवार की कहानी है, जो अपने छोटे-से शहर में रोजमर्रा की जिंदगी, खुशियों और परेशानियों के बीच जूझता और मुस्कुराता नजर आता है. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसे देखते हुए दर्शक कहीं से भी बोरियत महसूस नहीं करते, बल्कि हर एपिसोड के साथ उनका जुड़ाव और गहरा होता जाता है.
कैसी है कहानी
गुल्लक की कहानी एक आम परिवार की जिंदगी के बेहद सादे लेकिन दिल को छू लेने वाले पलों को दिखाती है. इसमें ह्यूमर, इमोशन्स और रियल-लाइफ सिचुएशन्स का शानदार संतुलन देखने को मिलता है. जून 2024 में इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब दर्शक गुल्लक सीजन 5 का इंतजार कर रहे हैं.
कहां देखें
अगर रेटिंग की बात करें, तो गुल्लक ने IMDb पर 9.1 की शानदार रेटिंग हासिल की है. यह सीरीज SonyLIV पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है, तो परिवार के साथ बैठकर इस हल्की-फुल्की और दिल छू लेने वाली कहानी का आनंद जरूर लें. यकीन मानिए, यह सीरीज आपको कॉमेडी और इमोशन्स का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S24 Ultra फिर हुआ सस्ता, कौड़ियों के दाम खरीदने का सुनहरा मौका
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile