पुराना से पुराना TV बन जाएगा 4K स्मार्ट, बस इतने रुपये होंगे खर्च, Amazon का नया डिवाइस लॉन्च

पुराना से पुराना TV बन जाएगा 4K स्मार्ट, बस इतने रुपये होंगे खर्च, Amazon का नया डिवाइस लॉन्च

क्या आप भी अपने पुराने HD टीवी को 4K में अपग्रेड करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन नया स्मार्ट टीवी खरीदने का बजट नहीं है? Amazon ने आपकी यह मुराद पूरी कर दी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने फेस्टिव सीजन के ठीक बाद, भारत में अपना एक नया और किफायती ‘Fire TV Stick 4K Select’ लॉन्च कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह डिवाइस 6,000 रुपये से भी कम कीमत में आपके साधारण टीवी को एक 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी में बदल देगा. इसमें न सिर्फ 4K HDR10+ का सपोर्ट है, बल्कि अमेज़न का बिल्कुल नया Vega Operating System और अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर भी दिया गया है. आइए, इस नए स्ट्रीमिंग डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अब 10 मिनट में डिलीवरी!

Amazon Fire TV Stick 4K Select की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. यह Amazon पर तो उपलब्ध है ही, लेकिन अमेजन ने इस बार इसकी उपलब्धता का भी विस्तार किया है. अब आप इसे Blinkit, Swiggy Instamart, और Zepto जैसे क्विक-कॉमर्स ऐप्स से भी ऑर्डर कर सकते हैं, यानी ऑर्डर करने के कुछ ही मिनटों में यह आपके घर पर होगा. इसके अलावा, यह Croma, विजय सेल्स और रिलायंस रिटेल जैसे प्रमुख ऑफलाइन चेन्स पर भी उपलब्ध है.

क्यों है यह ‘सेलेक्ट’ मॉडल इतना खास?

अमेजन का दावा है कि Fire TV Stick 4K Select में 1.7GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जो भारत में किसी भी फायर टीवी स्टिक में अब तक का सबसे तेज है! यह एक बड़ा अपग्रेड है, क्योंकि इसका सीधा मतलब है कि ऐप्स तेजी से लॉन्च होंगे, इंटरफेस मक्खन जैसा स्मूथ चलेगा, और आपको लैग का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दूसरा बड़ा अपग्रेड है इसका नया ‘Vega Operating System’ (Vega OS). यह अमेज़न का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ही डिजाइन किया गया है.

सिर्फ स्ट्रीमिंग नहीं, टीवी को बनाएं ‘आर्ट गैलरी’

इस डिवाइस के साथ अमेज़न भारत में अपना ‘Fire TV Ambient Experience’ भी ला रहा है. यह एक ऐसा फीचर है जो पहले सिर्फ महंगे फायर टीवी पर मिलता था. अब, जब आपका टीवी आइडल होगा (यानी जब आप कुछ देख नहीं रहे होंगे), तो यह एक काली स्क्रीन दिखाने के बजाय एक खूबसूरत आर्ट गैलरी में बदल जाएगा. आप स्क्रीनसेवर के रूप में 2,000 से अधिक कलाकृतियों और फोटोग्राफी को डिस्प्ले कर सकते हैं.

अन्य फीचर्स

हमेशा की तरह, यह डिवाइस 4K Ultra HD स्ट्रीमिंग को HDR10+ के साथ सपोर्ट करता है, जो प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है. इसके साथ आने वाले एलेक्सा वॉयस रिमोट से आप वॉयस कमांड देकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं, ऐप्स बदल सकते हैं, या अपने घर के स्मार्ट डिवाइस जैसे लाइट, AC, और पंखे भी कंट्रोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo