7000 रुपए में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन, धांसू है एक-एक फीचर

7000 रुपए में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन, धांसू है एक-एक फीचर

मोटोरोला के 7000mAh बैटरी वाले हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Moto G06 Power की कीमत में अब बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का यह पावरफुल फोन अब 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत से भी कम में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में इस फोन की कीमत में भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फीचर्स की बात करें तो यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो इसे अपने सेगमेंट में दमदार बनाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola G06 Power की नई कीमत

Motorola G06 Power को हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था, और फिलहाल इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहक इस पर 375 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं और इसे केवल 7,124 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 5,450 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है, जो एक्सचेंज किए जाने वाले फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है.

Motorola G06 Power के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन Android 15 आधारित Helio UI पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, Bluetooth, 4G और LTE जैसे फीचर्स शामिल हैं. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है.

Edge 60 सीरीज पर भी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में Motorola G06 Power के अलावा Motorola Edge 60 सीरीज के फोन भी आकर्षक डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. इस सेल में कंपनी के कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी भरकम कमी की गई है, जिससे ग्राहकों को शानदार डील्स मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: 180 दिन वाला सस्ता प्लान लाई ये कंपनी, 7 रुपए से भी कम है रोज़ का खर्च, बेनेफिट देख खुशी से उछल पड़ेंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo