The Family Man Season 3: श्रीकांत तिवारी की वापसी के लिए हो जाइए तैयार, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
पॉपुलर स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘The Family Man’ का अगला चैप्टर इस साल के अंत तक रिलीज़ होने जा रहा है. रोमांचक एक्शन, सस्पेंस और परिवारिक भावनाओं के बेहतरीन मिश्रण के साथ यह सीरीज़ पूरे भारत में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. यह शो श्रीकांत तिवारी नाम के किरदार पर केंद्रित है, जिसे मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं. आमतौर पर दिखने वाले जासूसों से अलग, श्रीकांत एक ऐसे इंसान हैं जो असाधारण परिस्थितियों में भी बेहद आम इंसान की तरह संघर्ष करते हैं.
Surveyदोहरी ज़िंदगी पर आधारित कहानी
‘द फैमिली मैन’ की पूरी कहानी श्रीकांत की दोहरी ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. पेशे से वह एक इंटेलिजेंस ऑफिसर हैं जो देश की सुरक्षा से जुड़े खतरनाक मिशनों पर काम करते हैं. वहीं दूसरी ओर, वह एक पति और पिता भी हैं, जो इस अराजकता भरी जिंदगी के बीच अपने परिवार को संभालने की कोशिश करते हैं. यही विरोधाभास दर्शकों को सबसे ज़्यादा जोड़ता है और कहानी को असलियत के करीब लाता है.
‘द फैमिली मैन’ सीजन 3: रिलीज़ टाइमलाइन और प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का प्रीमियर अक्टूबर 2025 के आखिरी हफ्ते या नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में किया जा सकता है. पिछले दोनों सीज़न्स की तरह इस बार भी यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम किया जाएगा.

इस बार क्या होगा नया
सीजन 3 में श्रीकांत के सामने पहले से कहीं ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हालात खड़े होंगे, चाहे वह उनके प्रोफेशनल मिशन हों या निजी जीवन. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी और भी जटिल और खतरनाक स्थितियाँ उनके धैर्य, बुद्धिमत्ता और साहस की परीक्षा लेंगी. वहीं दूसरी तरफ, परिवार की सुरक्षा और ज़िम्मेदारी निभाने के बीच उनका भावनात्मक संघर्ष कहानी को और गहराई देगा.
नई एंट्री से बढ़ेगा रोमांच
इस बार सीरीज़ में एक नया और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, क्योंकि जयदीप अहलावत शो में एंट्री करने जा रहे हैं. अपनी दमदार और यादगार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर अहलावत इस सीजन में मेन विलेन की भूमिका निभाएंगे. उनका किरदार कहानी में एक नया तनाव और रोमांच लेकर आएगा, जिससे श्रीकांत की ज़िंदगी और भी मुश्किल हो जाएगी.
‘The Family Man Season 3’ से दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं, और मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग के साथ यह सीजन एक बार फिर दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Samsung के मुड़ने वाले फोन पर Amazon India ने दिया छप्परफाड़ डिस्काउंट, नया प्राइस देख हो जाएंगे भौचक्का
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile