Jio Plan: बस एक रिचार्ज और चार लोगों के फोन में दबाकर चलेगा इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ओटीटी और ढेरों फ्री बेनिफिट

Jio Plan: बस एक रिचार्ज और चार लोगों के फोन में दबाकर चलेगा इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ओटीटी और ढेरों फ्री बेनिफिट

Jio इन दिनों अपनी 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है और इस खास मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है. इस सेलिब्रेशन के तहत Jio ने प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी शानदार प्लान पेश किए हैं. इन्हीं में से एक है Jio का 449 रुपए वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान, जो एक ही रिचार्ज पर चार सिम को एक्टिव करने की सुविधा देता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो एक ही प्लान में हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाना चाहते हैं. आइए इस Jio फैमिली प्लान के सभी फायदे विस्तार से जानते हैं.

Jio का 449 रुपए वाला फैमिली प्लान

Jio के इस 449 रुपए वाले मंथली प्लान में यूजर्स को 75GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने पर 10 रुपए प्रति GB का चार्ज देना होगा. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा शामिल है. इसके अलावा, यूजर्स अपने 3 फैमिली मेंबर्स के सिम भी इसी प्लान में ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Delhi Crime Season 3’ में विलेन बनकर उतरेंगी हुमा कुरैशी, जानें रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

कुल मिलाकर, एक यूजर इस प्लान में 4 SIM तक चला सकता है. हर अतिरिक्त सिम जोड़ने पर 150 रुपए प्रति माह का शुल्क देना होगा और हर फैमिली सिम को 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के फायदे

इस फैमिली प्लान के साथ सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि कई प्रीमियम ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहे हैं. इसमें JioHotstar का 3 महीने का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, JioSaavn Pro का 1 महीने का फ्री एक्सेस और JioAICloud पर 50GB मुफ्त स्टोरेज शामिल है.

इसके अलावा यूजर्स को Netmeds First की 6 महीने की मेंबरशिप, Zomato Gold का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और EaseMyTrip पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 2220 रुपए तक की छूट के साथ होटलों पर 15% डिस्काउंट भी मिल रहा है.

इतना ही नहीं, Reliance Digital पर 399 रुपए की छूट, Ajio पर 200 रुपए का ऑफर और JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी इसमें शामिल है. अगर आप Jio के 5G-एलिजिबल यूजर हैं, तो इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ला रही 50MP कैमरा वाला सस्ता फोन, डिज़ाइन देख लगेगा झटका, हूबहू iPhone 16 Pro Max जैसा लुक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo