लपक लो! 200MP कैमरा वाला Samsung फोन हुआ बेहद सस्ता, फेस्टिव सेल में सीधे 55000 रुपए घट गई कीमत
स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग हमेशा से ही हाई-एंड फोन के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है. चाहे हाल ही में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 सीरीज़ की बात हो या फिर पिछले साल की Samsung Galaxy S24 सीरीज़, दोनों ही लाइनअप्स दमदार स्पेसिफिकेशंस और एडवांस कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं. अगर आप लंबे समय से Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. अमेज़न इस फोन पर ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसे छोड़ना मुश्किल होगा.
SurveyGalaxy S24 Ultra बंपर डील
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेज़न पर केवल 74,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसकी असली कीमत 1,29,999 रुपए है, यानी आपको लगभग 55,000 रुपए का हैवी डिस्काउंट मिल रहा है.
इतना ही नहीं, अगर आप पेमेंट Amazon Pay ICICI कार्ड से करते हैं, तो आपको 2,249 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा. वहीं SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 587 रुपए तक की छूट मिल सकती है. फोन टाइटेनियम वाइलेट, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम ब्लैक के तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. भले ही यह फोन मार्केट में एक साल से ज्यादा पुराना हो चुका है, लेकिन फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में यह अब भी उतना ही दमदार ऑप्शन है.
Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रीनो 750 GPU के साथ आता है, जो हैवी परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें 6.8-इंच का LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर की प्रोटेक्शन दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और कंपनी ने इसमें 7 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया है.
कैमरा डिपार्टमेंट इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. यह सेटअप शानदार क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियोज़ लेने में सक्षम है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile