Samsung का धमाका! 7 हजार रुपये से भी कम में बजट फोन लॉन्च, 6 साल तक रहेगा चकाचक, देखें फीचर्स और कीमत

Samsung का धमाका! 7 हजार रुपये से भी कम में बजट फोन लॉन्च, 6 साल तक रहेगा चकाचक, देखें फीचर्स और कीमत

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung एक ऐसा धमाका किया है जो शायद सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M07 को ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है. जिससे इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है. सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 90Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy M07 की कीमत

Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy M07 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल इसे सिर्फ ब्लैक कलर में लिस्ट किया गया है. कीमत के अलावा, Amazon पर कुछ लॉन्च ऑफर्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पांच प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है. जबति SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 325 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. EMI का ऑप्शन भी है, जो 339 रुपये प्रति माह से शुरू होता है. आप अपना पुराना फोन देकर 6,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं.

Samsung Galaxy M07 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7.0 के साथ आता है. सैमसंग इस पर 6 मेजर एंड्रॉयड OS अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है. यह एक गेम-चेंजिंग कदम है, क्योंकि इस कीमत पर आमतौर पर ब्रांड्स एक या दो अपडेट भी मुश्किल से देते हैं. इसका मतलब है कि आप 6,999 रुपये का यह फोन खरीदकर Android 21 तक के अपडेट्स पा सकते हैं, जो इसे लंबे समय तक सुरक्षित और अप-टू-डेट रखेगा.

Galaxy M07 में 6.7-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे आपको स्मूथ स्क्रॉलिंग का अनुभव मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट है, जो रोजमर्रा के कामों और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए काफी अच्छा है.

कैमरा की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही, यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo