बिना ऐप खोले कर लो पूरा मैसेज चेक, iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लाया ये धांसू फीचर
iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए WhatsApp एक ऐसा फीचर लाया है जिससे अब आपकी चैटिंग और भी अच्छी तरह से होगी और आप और आसानी से किसी से भी जुड़ पाएंगे। जी हां, आपको बता दें कि लेटेस्ट iOS वर्जन 25.25.74 में अब आप नोटिफिकेशन अलर्ट को खोलकर रख सकते हैं। वैसे तो यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉइड में मिलना शुरू हुआ था लेकिन अब यह फीचर iPhone में भी आ गया है। इससे आपका WhatsApp और भी प्रैक्टिकल तरीके से काम करेगा और आपके पर्सनल और प्रोफेशनल काम को आसानी से करने में मदद करेगा।
Surveyकैसे काम करेगा यह फीचर
इस नए फीचर से आप किसी एक व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जिसे आप 2 से लेकर 8 घंटे तक या एक दिन के पूर्व-निर्धारित समय तक सेट कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर और भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें आपको काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी और कस्टम डेट का भी ऑप्शन दिया गया है। इस फीचर में समय-सीमा निर्धारित करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप की आवश्यकता नहीं है। साथ ही इससे आप अपने कई व्यक्तिगत मामलों को याद रख सकते हैं। अगर आप एक बार रिमाइंडर सेट कर लेते हैं तो एक छोटी सी घंटी बनकर आएगी जो समय-समय पर WhatsApp के पूरे टेक्स्ट मैसेज के नोटिफिकेशन को दिखाएगी, साथ ही मीडिया प्रीव्यू और चैट नेम भी दिखाई देगा। इससे आपको अब मैसेज देखने के लिए स्क्रोल नहीं करना होगा, आपके फोन पर पहले से ही सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: Blaupunkt ने JioTele OS Powered 4K QLED TV किया लॉन्च, देखें प्राइस और टॉप फीचर के साथ सेल डिटेल्स
नए फीचर के फायदे
इस फीचर से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आपके WhatsApp पर प्राइवेसी बरकरार रहेगी, साथ ही WhatsApp की पेरेंट कंपनी मेटा को भी कोई जानकारी नहीं पहुंचाई जाएगी और एक बार अगर आप चैट को पढ़ लेंगे तो आपके चैट बॉक्स को खाली करने के लिए यह पूरी तरह से साफ भी हो जाएगा। इससे आपकी प्राइवेसी का भी उल्लंघन नहीं होगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संवेदनशील जानकारी डिवाइस पर ही रहे। बता दें कि इससे पहले ऐप को बंद करके मैसेज चेक करना पड़ता था लेकिन अब आप बिना अपने ऐप को खोले किए भी मैसेज देख पाएंगे। साथ ही कोई भी डिटेल आपसे नहीं छूटेगी।
कौन कर सकता है इस्तेमाल
WaBetaInfo के मुताबिक यह फीचर अभी केवल कुछ ही लोगों के पास है, लेकिन उम्मीद यह लगाई जा रही है कि आगे चलकर और लोग भी इसका अनुभव ले सकेंगे। WhatsApp यूजर्स के लिए रिमाइंडर फीचर काफी फायदेमंद है, साथ ही इससे आपकी लाइफ और भी आसान हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस फीचर से आप अपनी सिक्योरिटी को भी बरकरार रख पाएंगे।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile