WhatsApp में आ रहा तगड़ा फीचर, ग्रुप चैट में अब नहीं होगी कन्फ्यूजन, ऐसे करेगा काम

WhatsApp में आ रहा तगड़ा फीचर, ग्रुप चैट में अब नहीं होगी कन्फ्यूजन, ऐसे करेगा काम

WhatsApp ग्रुप चैट्स में अक्सर बातचीत इतनी बढ़ जाती है कि यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन किसके मैसेज का जवाब दे रहा है. अगर आप भी इस उलझन से परेशान हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक कमाल का नया फीचर ला रहा है. कंपनी अब ‘थ्रेडेड कन्वर्सेशन’ (threaded conversations) फीचर की टेस्टिंग कर रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फीचर से किसी एक मैसेज के सभी रिप्लाई एक ही जगह पर ऑर्गनाइज्ड तरीके से दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा. दुनिया भर में अरबों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का यह फीचर ज्यादातर लोगों को लाभ पहुंचाएगा.

रिपोर्ट में खुलासा

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे फीचर का टेस्टिंग कर रहा है जो मैसेज के जवाबों को थ्रेडेड कन्वर्सेशन में व्यवस्थित करने में मदद करेगा. आगामी फीचर के साथ, ऐसा लगता है कि WhatsApp यूजर्स के लिए प्रासंगिक रिप्लाई ढूंढना और बातचीत में अधिक व्यस्त रहना आसान बनाना चाहता है, खासकर ग्रुप कन्वर्सेशन में.

नया थ्रेडेड कन्वर्सेशन फीचर वर्तमान में Android के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध है. जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. फीचर टेस्टिंग के बाद ही कंपनी इसको सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी.

कैसे काम करेगा यह नया ‘थ्रेड’ फीचर?

कुछ बीटा टेस्टर्स अब एक रीडिजाइन किया हुआ रिप्लाई सिस्टम देख रहे हैं, जहां किसी टेक्स्ट का जवाब ऑटोमैटिक रूप से मूल मैसेज के तहत एक नया थ्रेड जेनरेट करता है. जब यूजर्स एक थ्रेड खोलते हैं, तो वे एक बातचीत के सभी जवाबों का पूरा ओवरव्यू देखेंगे और थ्रेड में और मैसेज के साथ रिप्लाई कर सकते हैं. यह रिप्लाई “फॉलो अप रिप्लाई” के रूप में चिह्नित किया जाएगा.

यह वास्तव में उपयोगी है क्योंकि कोई भी व्यक्ति पिछली बातचीत को खोजने और जोड़ने की प्रक्रिया से गुजरे बिना बातचीत में शामिल हो सकेगा. साथ ही, थ्रेड्स केवल उन मैसेज के लिए बनाए जाते हैं जिनके लिए फीचर इनेबल है, जिसका अर्थ है कि सभी बातचीत डिफ़ॉल्ट रूप से बड़े करीने से व्यवस्थित नहीं होंगी.

एक बात ध्यान देने योग्य है कि थ्रेड बनने से पहले चैट में मौजूद कोई भी रिप्लाई उसका हिस्सा नहीं होगा, लेकिन WhatsApp उन्हें ऑटोमैटिक रूप से एक थ्रेड में जोड़ देगा ताकि बातचीत सभी के लिए संरचित और पढ़ने में आसान बनी रहे. चूंकि फीचर वर्तमान में टेस्टिंग फेज में है और बीटा यूजर्स तक ही सीमित है, इसलिए इसे आम जनता के लिए रोल आउट होने में कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo