Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra तगड़े फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च, जानिए स्पेक्स और प्राइस

HIGHLIGHTS

सैमसंग ने भारत में अपने नए जनरेशन के फ्लैगशिप टैबलेट्स लॉन्च कर दिए हैं.

दोनों टैबलेट्स में दमदार Galaxy AI फीचर्स, फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट दिए गए हैं.

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ भारत में दो सिग्नेचर कलर्स – ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध होगी.

Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra तगड़े फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च, जानिए स्पेक्स और प्राइस

सैमसंग ने भारत में अपने नए जनरेशन के फ्लैगशिप टैबलेट्स, Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra लॉन्च कर दिए हैं. दोनों टैबलेट्स में दमदार Galaxy AI फीचर्स, फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट और एक रिफाइंड डिज़ाइन दिया गया है, जो यूज़र्स का ध्यान खींच सकता है. इन टैबलेट्स के साथ कंपनी ने नया डिज़ाइन किया हुआ S-Pen, और नए कीबोर्ड और टैबलेट केस भी पेश किए हैं. Galaxy Tab S11 में छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Galaxy Tab S11 Ultra का स्क्रीन काफी बड़ा है, जिसे सैमसंग कीबोर्ड केस के साथ लगभग लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए सैमसंग गैलेक्सी Tab S11 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Galaxy Tab S11 का डिज़ाइन स्लिम है, जिसकी मोटाई केवल 5.5mm है. वहीं Galaxy Tab S11 Ultra और भी पतला है और इसकी मोटाई सिर्फ 5.1mm है. स्टैंडर्ड वर्ज़न में 11-इंच का Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Galaxy Tab S11 Ultra में पिछले मॉडल की तरह ही बड़ा 14.6-इंच का डिस्प्ले मौजूद है. दोनों टैबलेट्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है.

परफॉर्मेंस के लिए दोनों टैबलेट्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जो TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसमें 12GB रैम मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोसेसर CPU, GPU और NPU के मामले में तेज़ परफॉर्मेंस देता है. बैटरी की बात करें तो Galaxy Tab S11 में 8400mAh बैटरी और Galaxy Tab S11 Ultra में बड़ी 11600mAh बैटरी दी गई है.

सैमसंग की यह नई सीरीज़ OneUI 8 पर काम करती है, जिसमें नया Dex Mode शामिल है. इसके ज़रिए यूज़र्स को मल्टीपल वर्कस्पेसेस, ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, Galaxy Tab S11 सीरीज़ के साथ नया S-Pen आता है, जिसे हेक्सागोनल डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बेहतर ग्रिप और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस देता है. खास बात यह है कि इस S-Pen को चार्ज करने की ज़रूरत नहीं है और इसे लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra की भारत में कीमत और उपलब्धता

अमेरिका में Tab S11 की कीमत 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $800 (लगभग Rs. 70,400) से शुरू होती है. यह 256GB और 512GB कंफिगरेशन्स में भी आया है. इसी बीच, Galaxy Tab S11 Ultra की कीमत 256GB और 512GB वेरिएंट्स के लिए क्रमश: $1,200 (लगभग Rs. 1,05,740) and $1,320 (लगभग Rs. 1,16,300) है. वहीं इसके 1TB मॉडल को $1,620 (लगभग Rs. 1,42,760) में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ भारत में दो सिग्नेचर कलर्स – ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध होगी. दोनों टैबलेट्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी Galaxy Tab S11 सीरीज की खरीदारी पर Goodnotes, Clip Studio और अन्य का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: Apple Koregaon Park: बेंगलुरु के बाद अब पुणे में भी खुला एप्पल का नया स्टोर, सुविधाएं जान बाग-बाग हुई जनता

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo