देसी कंपनी का सस्ता फोन लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले, जानें कीमत और दूसरे फीचर्स

देसी कंपनी का सस्ता फोन लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले, जानें कीमत और दूसरे फीचर्स

भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में एक और नया विकल्प आ गया है. भारतीय कंपनी Lava ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ‘Lava Yuva Smart 2’ लॉन्च कर दिया है. कम कीमत में 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन चाहते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Yuva Smart 2 की भारत में कीमत और उपलब्धता

प्रेस रिलीज के अनुसार, नए Lava Yuva Smart 2 की कीमत भारत में एकमात्र 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट के लिए 6,099 रुपये निर्धारित की गई है. भारतीय टेक फर्म ने फोन को क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है. कंपनी का कहना है कि वह पूरे भारत में हैंडसेट के लिए डोरस्टेप सर्विस देगी. फर्म ने अभी तक देश में Lava Yuva Smart 2 की उपलब्धता डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है.

Lava Yuva Smart 2 के स्पेसिफिकेशन्स

Lava Yuva Smart 2, Android 15 Go एडिशन पर चलता है. इसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.75-इंच की टचस्क्रीन है. यह ऑक्टा-कोर Unisoc 9863a चिपसेट द्वारा पावर्ड है. नए Lava फोन में 3GB RAM है, जिसे वर्चुअल RAM (अनयूज्ड स्टोरेज का इस्तेमाल करके) का उपयोग करके 3GB तक “बढ़ाया” जा सकता है. इसमें 64GB की इन-बिल्ट स्टोरेज है.

फोटो और वीडियो के लिए, Lava Yuva Smart 2 के पीछे एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का AI डुअल-रियर कैमरा यूनिट है. आगे की तरफ, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

इसमें USB Type-C पोर्ट के माध्यम से 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. फोन को सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo