Google का बड़ा ऐलान, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे Pixel फोन, मिलेगी 1 साल की वारंटी
Google ने भारत में Cashify के साथ मिलकर 'ऑथराइज्ड रिफर्बिश्ड फोन सेल' प्रोग्राम लॉन्च किया है.
इस प्रोग्राम के तहत, यूजर्स Pixel फोन को काफी कम कीमत पर 1 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं.
रिफर्बिश्ड Pixel 7 की कीमत 23,899 रुपये से और Pixel 8 Pro की कीमत 48,999 रुपये से शुरू हो रही है.
Google Pixel फोन अपने शानदार कैमरा और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनकी महंगी कीमत होने के कारण कई लोगों को इन्हें खरीदने से रोक देती है. अब Google ने इसी समस्या का समाधान निकालते हुए भारत में अपना ‘ऑथराइज्ड रिफर्बिश्ड फोन सेल’ प्रोग्राम लॉन्च किया है.
Surveyइस प्रोग्राम के तहत, अब आप पुराने Pixel फोन को काफी कम कीमत पर खरीद पाएंगे, वह भी कंपनी की गारंटी और 1 साल की वारंटी के साथ. Google ने उल्लेख किया कि उपलब्ध फोन्स में Pixel 7 और Pixel 8 Pro शामिल होंगे. टेक जायंट ने रिफर्बिश्ड Pixel डिवाइसेज बेचने के लिए Cashify के साथ पार्टनरशिप की है.
क्या मिलेगी गारंटी और वारंटी?
Google यह आश्वासन देता है कि सभी डिवाइसेज को केवल असली Google स्पेयर पार्ट्स का उपयोग करके ही रिफर्बिश्ड किया गया होगा, जो कि मार्केट में पुराने डिवाइसेज के लिए अक्सर एक चिंता का विषय होता है.
इस प्रोग्राम के माध्यम से बेचे जाने वाले सभी डिवाइसेज पर Cashify से 1 साल की वारंटी मिलेगी. यूजर्स डिवाइसेज की सर्विस या रिपेयर के लिए पूरे भारत में किसी भी Cashify सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.
इस प्रोग्राम के माध्यम से खरीदे गए सभी रिफर्बिश्ड Pixels एक नए बॉक्स में एक कम्पैटिबल चार्जर के साथ आएंगे. Google ने स्पष्ट रूप से यह उल्लेख नहीं किया है कि चार्जर एक ओरिजिनल Google प्रोडक्ट होगा या नहीं.
Google का दावा है कि रिफर्बिश्ड Pixel फोन उन उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में मदद करेंगे जो Pixel को सस्ती कीमतों पर प्राप्त करना चाहते हैं. संदर्भ के लिए, Pixel 10 को हाल ही में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमतें उपभोक्ताओं को Pixel लाइन के फोन्स पर स्विच करने में मदद करेंगी.
रिफर्बिश्ड पिक्सल से सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा
सभी टेक कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए सस्टेनेबिलिटी तेजी से महत्वपूर्ण होती जा रही है. Google का दावा है कि रिफर्बिश्ड Pixel प्रोग्राम उसके लक्ष्यों के अनुरूप है. सभी रिफर्बिश्ड Pixel डिवाइसेज 100% प्लास्टिक-फ्री पैकेजिंग में आएंगे. इसके अतिरिक्त, यह ई-कचरे को भी सीमित करता है क्योंकि दूसरे मालिक द्वारा उपयोग किए जाने पर डिवाइस का जीवनकाल बढ़ जाता है.
कौन से रिफर्बिश्ड पिक्सल खरीद सकते हैं?
फिलहाल, प्रोग्राम के हिस्से के रूप में Cashify वेबसाइट पर केवल दो Pixels बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, Pixel 7 और Pixel 8 Pro.
Pixel 8 Pro की कीमत 48,999 रुपये है, जिसमें Cashify Gold यूजर्स के लिए 600 रुपये का डिस्काउंट है. फोन को अक्टूबर 2023 में 1,06,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. 8 Pro, Tensor G3 चिपसेट द्वारा पावर्ड है और इसमें 6.7-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
Pixel 7 को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह फोन 23,899 रुपये से शुरू होता है. Cashify Gold यूजर्स के लिए, कीमत घटकर 23,299 रुपये हो जाती है. फोन की ओरिजिनल कीमत लॉन्च के समय 59,999 रुपये थी. Pixel 7, Tensor G2 चिपसेट का उपयोग करता है और इसमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile