WhatsApp का नया फीचर; स्टिकर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब नेक्स्ट-लेवल होगी चैटिंग, जानिए क्या बदल रहा

WhatsApp का नया फीचर; स्टिकर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब नेक्स्ट-लेवल होगी चैटिंग, जानिए क्या बदल रहा

WhatsApp दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है ताकि यूजर्स का चैटिंग अनुभव और भी आसान और मजेदार बन सके. अब व्हाट्सएप एक ऐसा अपडेट लाने जा रहा है जो स्टिकर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अभी तक व्हाट्सएप पर यूजर्स किसी भी इमेज से स्टिकर बना सकते थे, लेकिन उसे सेव करने के लिए पहले उसे किसी चैट में भेजना पड़ता था. यानी अगर आप केवल स्टिकर सेव करना चाहते हैं तो भी उसे किसी न किसी को भेजना जरूरी था. यह प्रक्रिया कई बार यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बनती थी. लेकिन अब जो नया अपडेट आ रहा है वह इस समस्या को खत्म कर देगा.

कैसे काम करेगा नया Sticker Saving ऑप्शन?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी कोई यूजर नया स्टिकर बनाएगा तो उसके बाद एक नई विंडो दिखाई देगी. इस विंडो में यूजर्स को तीन विकल्प मिलेंगे:

  • स्टिकर को अपने फेवरेट्स (Favourites) में जोड़ सकते हैं.
  • किसी पहले से बने हुए स्टिकर पैक (Sticker Pack) में सेव कर सकते हैं.
  • या फिर चाहें तो नया स्टिकर पैक बनाकर उसमें सेव कर सकते हैं.

इससे स्टिकर को मैनेज और ऑर्गनाइज़ करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. साथ ही, बातचीत के दौरान बार-बार बिना जरूरत वाले स्टिकर भेजने की झंझट भी खत्म हो जाएगी.

WhatsApp बीटा पर उपलब्ध

यह नया फीचर सबसे पहले व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्ज़न 2.25.24.23 में देखा गया है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम से जुड़ने वाले यूजर्स ही इस फीचर का शुरुआती अनुभव ले पा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट्स में इसका बड़ा रोलआउट किया जाएगा.

यूजर्स के लिए क्या होगा फायदा?

भारत समेत दुनियाभर के व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह फीचर काफी सुविधाजनक साबित होगा. अब उन्हें स्टिकर सेव करने के लिए किसी चैट में भेजने की मजबूरी नहीं होगी. यूजर्स पहले से अपने मनपसंद स्टिकर पैक तैयार कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर न सिर्फ चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा बल्कि समय की भी बचत करेगा.

यह भी पढ़ें: Realme 15T Launched: 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया धुरंधर फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo