Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, 6 साल तक मिलता रहेगा अपडेट, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा, जानें कीमत

Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, 6 साल तक मिलता रहेगा अपडेट, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा, जानें कीमत

भारत के प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन बाजार में Samsung ने अपना एक और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A17 5G को भारत में पेश किया गया है, जो कई शानदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 6 साल तक OS अपडेट का वादा है, जो इस कीमत पर मिलना मुश्किल है. साथ ही इसमें Gemini AI और Circle to Search जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy A17 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A17 5G की भारत में कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 18,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 20,499 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. हैंडसेट पहले से ही कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है.

यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह देश में Samsung India e-store, Amazon और Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है. ग्राहक Samsung की वेबसाइट के माध्यम से SBI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy A17 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम पर चलने वाले Samsung Galaxy A17 5G में 6.7-इंच का फुल HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है.

यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर Exynos 1330 SoC द्वारा पावर्ड है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ आता है. फोन को 6 साल के मेजर OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. यह Google के Gemini और Circle to Search जैसे AI फीचर्स को सपोर्ट करता है.

कैमरा के लिए, Galaxy A17 5G में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल है. इसमें 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल है. आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Samsung ने Galaxy A17 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, OTG और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.

सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है. इसकी मोटाई 7.5mm और वजन 192g है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo